कठूमर, 19 दिसंबर पंचायत समिति सभागार कठूमर में ताल्लुका विधिक सेवा समिति कठूमर द्वारा आदर्श विधिक सेवा केंद्र योजना के तहत विधिक जागरूकता शिविर का अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर मीना अवस्थी के मुख्यातित्थ में बुधवार को प्रात: 10 बजे आयोजन किया जाएगा। न्यायिक अधिकारी अपर जिला सेशन न्यायाधीश कठूमर सरिता धाकड़ एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट कठूमर प्रिया यादवएउपखंड अधिकारी कठूमर सुनील कुमार झिंगोनिया व विकास अधिकारी आदि मौजूद रहेंगे। शिविर में विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं सहित आदर्श विधि सेवा केंद्र स्कीम के बारे में जानकारी दी जाएगी
2023-12-19