बांदीकुई19 दिसंबर अलवर -सिकंदरा मेगा हाइवे पर मंगलवार को पीछूपाडा खुर्द के समीप दो ई रिक्शा व मोटरसाईकिल से टकराने के बाद एक कार पलट गई। घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए बांदीकुई लाकर राजकीय उपजिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया। लाया गया। जहां से गंभीर हालत में दो घायलो को जयपुर रेफर किया गया।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को दोपहर मे सिकंदरा की ओर से बांदीकुई की तरफ जा रही एक कार पीछूपाडा खुर्द के समीप अनियंत्रित होकर पहले ई रिक्शे से टकराई और बादमे मोटरसाईकिल से टकराकर पलट गई। हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह त्रातिग्रस्त हो गया। लेकिन आपात कालीन एयर बैग खुलने सो कार सवार चालक बच गया। वही ई रिक्शे में सवार रामकिशन सैनी (40) निवासी ऊंनबडा गांव, बृजमोहन गुर्जर (50) निवासी साहूपाडा व नरेंद्र बैरवा (20) निवासी झरना सिकराय घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए उपजिला अस्पताल लाया गया। जहां से रामकिशन व बृजमोहन को जयपुर रेफर कर दिया।
2023-12-19