दौसा,19 दिसंबर :दौसा में हो रही छेड़छाड़, चेन स्नेचिंग, गुंडागर्दी की घटनाओं को लेकर युवाओं ने आज कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दोरान उन्होंने तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा।
शहर के युवा नेता लोकेश शर्मा भांकरी ने बताया कि की दौसा शहर में आए दिन चोरीएबाइक स्क्रेनर द्वारा चलती महिलाओ के गले से चैन तोडऩाए राह चलती छात्राओं को धार दार हथियारों से चोटिल करना आम होता जा रहा है। हाल ही में एक लडक़ी के साथ हुई घटना को चार दिन होने के बाद भी किसी बदमाश की गिरफ्तारी नहीं की गई। दोषी भयमुक्त होकर घूम रहे है। ऐसे में हमारी बहन बेटियों का घर से बाहर निकलना दुभर हो रहा है। लोकेश ने कहा की अगर जल्द करवाई नही होती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा । इस अवसर पर गौरव भारद्वाजएविशाल जोशीएशाहरुखए इकराम खानएअजीत सिंहएपंकजएअविनाशएरामवतारएरामकेशएदिनेशएराहुलएसचिन जोरवालएहर्षितए नवीन खेड़लाएविष्णु मीनाएअजय शर्माएविकाश शर्माएहनुमान राठौड़एश्याम सुन्दरएविक्रम मीनाएसंतोष नरनियाए आदि उपस्थित रहे।
2023-12-19