मुख्यमंत्री के स्वागत में दौसा की जनता ने बिछाए पलक पांवड़े, जिले में जगह जगह हुआ स्वागत

Share:-

रोड शो करते निकले मुख्यमंत्री भजन लाल

दौसा,19 दिसंबर : मुख्यमंत्री भजनलाल आज जयपुर से सडक़ मार्ग के जरिए भरतपुर के लिए रवाना हुए। जिले की सीमा में प्रवेश करते ही कलेक्टर एसपी ने अगवानी की। इस मौके पर उनका भव्य स्वागत किया गया। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार भजन लाल शर्मा के दौसा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। दोसा के कलेक्ट्रेट चौराहे पर वे रोड़ शो की तर्ज पर पहुंचे जहां सडक़ के दोनो ओर खड़े भाजपाइयों ने उनका भव्य स्वागत किया इस मौके पर भारी संख्या में शहर वासी भी मौजूद रहे। सुरक्षा कारणों के चलते अनेक लोग उनके नजदीक नही पहुंच पाए लेकिन मुख्यमंत्री भजनलाल ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया।
आज सुबह मुख्यमंत्री जयपुर से सडक़ मार्ग से भरतपुर के लिए रवाना हुए जहां जयपुर से दौसा के रास्ते में अनेक जगह उनका स्वागत किया। दौसा कलेक्ट्रेटए गिरिराज धरण मंदिरए भांडारेज मोड़ए सिकंदराए मानपुरए बालाजी मोड़ए महुआ भरतपुर सीमा तक में जगह.जगह पर उनका स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *