पहले विकास की बात करते थे,अब सरकार बनकर खुद ही आ रहे हैं

Share:-

-गृह जिले में मुख्यमंत्री की पहली यात्रा से खुशी का माहौल

अलवर : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सीएम की शपथ ग्रहण करने के बाद पहली बार अपने गृह इलाके भरतपुर में आने पर इस इलाके में खुशी का माहौल है। भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी ये पहली यात्रा है और यहां पहले वह कहते थे कि हमारी सरकार आने दो, इस इलाके का विकास कराया जाएगा, लेकिन अब खुद ही सरकार बनाकर यहां आ रहे हैं तो यहां के लोगों को यहां के विकास के प्रति पूरा विश्वास है।
दाऊजी महाराज मंदिर के महंत बृज बिहारी शरण उर्फ विजय बाबा ने बताया कि विगत 15 साल से भजनलाल शर्मा यहां आ रहे हैं और महीने में एक दो बार वह यहां आते हैं। गुरु पूर्णिमा पर पांच दिन उनका भंडारा चलता है और परिक्रमा लगाते हैं। गिरिराज जी के प्रति उनकी पूरी आस्था है,यहां पर उनका स्वागत किया जाएगा और यहां के चप्पे चप्पे से वह वाकिफ हैं। वह शुरू से ही इस इलाके के विकास की बात करते थे और कहते थे कि जब हमारी सरकार आएगी तो यहां का विकास किया जाएगा लेकिन अब वह खुद ही सरकार बनकर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि विधायक बनने के बाद हमें यह उम्मीद थी कि उन्हें मंत्री बनाया जाएगा लेकिन दाऊजी महाराज की कृपा से वह मुख्यमंत्री बन गए। उन्होंने उम्मीद जताई कि इलाके का अब कायाकल्प होगा और यहां के लिए स्पेशल बजट दिया जाएगा। परिक्रमा मार्ग में जो परेशानियां हैं उन्हें दूर किया जाएगा। इधर मुकुट मुखारविंद मंदिर के महंत मोतीलाल ने बताया कि वह पिछले 15 साल से यहां आते थे, विशेष पूजा अर्चना का कार्यक्रम है और उम्मीद जताई जा रही है कि यहां के विकास को लेकर कायाकल्प होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *