-33 हजार व दस्तावेज लूट ले गये
अलवर,19दिसंबर : अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के भैंसड़ावत मोड़ पर दिनदहाड़े फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट से 33 हजार रुपए की लूट हो गई। बाइक पर आए दो बदमाश देशी कट्टा दिखाकर रकम ले गए।
पुलिस के अनुसार फाइनेंस कंपनी के एजेंट राहुल ने मुकदमा दर्ज कराया कि 18 दिसम्बर को शाम करीब 4 बजे भैंसड़ावत मोड के पास बाइक पर दो बदमाश आए जिन्होंने उसे रोक लिया। एक बदमाश ने कनपटी पर कट्टा लगा दिया, दूसरे ने बैग में रखे 33 हजार 650 रुपए निकाल लिए। इसके अलावा बैग में जरूरी कागजात भी थे, वे भी लूट ले गए। घटना के बाद से पुलिस जांच में लगी है लेकिन बदमाशों का पता नहीं चला है। धौलपुर निवासी राहुल ने बताया कि गोविंदगढ़ में जालूकी रोड रेलवे फाटक रामबास में ऑफि स है। इस कंपनी की ओर से महिलाओं को स्वरोजगार के लिए समूह के रूप में ऋ ण दिया जाता है। फि र ऋ ण की रिकवरी होती है।