अलवर,19दिसंबर : विश्व हिन्दू परिषद अलवर द्वारा अलवर जिले में अवैध रूप से संचालित मांस-मीट की दुकानों को बन्द कराने हेतु आज विश्व हिन्दू परिषद अलवर जिलाध्यक्ष अध्यक्ष दिलीप मोदी के नेतृत्व में मिनी सचिवालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया और मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर अलवर शहर को ज्ञापन सौंपा गया।
विश्व हिन्दू परिषद अलवर के जिला सह मीडिया प्रभारी अवधेश माथुर ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि अलवर जिले के अधिकांश कस्बों व अलवर शहर के मुख्य मार्गों, मन्दिर, स्कूलों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों के निकट अवैध रूप से मांस-मीट बेचने वालों की दुकाने एवं बूचडखाने हैं जो दुकानों के बाहर जानवरों को खुले में ही काट कर दुकानों के बाहर लटका कर बेचते हैं।
इन अवैध रूप से संचालित मांस की दुकानों में जानवरों के मांस को देखकर रास्ते से आने-जाने वाले सनातनियों की भावनाएं आहत होती हंै साथ ही महिलाओं, बालिकाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि इन दुकानों पर असामाजिक तत्वों एवं मदिरा सेवन करने वालों का जमावडा बना रहता है जो वहीं बैठकर मदिरा का सेवन करते हैं जिससे आमजन को वहा से गुजरने में परेशानी होती है। साथ ही इन मांस-मीट की दुकानोंं पर खाद्य सुरक्षा नियमों को भी नजर अन्दाज कर मांस-मीट बेचा जाता है। आज विश्व हिन्दू परिषद अलवर द्वारा मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार से ज्ञापन के माध्यम से अलवर जिले में अवैध रूप से संचालित मांस-मीट की दुकानों को तुरन्त प्रभाव से बन्द कराने की मांग की गई। सह प्रभारी ने बताया कि ज्ञापन सौंपने वालों में विहिप के जिलाध्यक्ष दिलीप मोदी,बजरंग दल प्रान्त संयोजक प्रेम सिंह राजावत, जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंघल, जिला गौरक्षा प्रमुख रामदयाल सिंह, जिला मातृशक्ति सह संयोजिका गरिमा गोयल, समुन्द्र सिंह,गोपी चन्द सोनी, विहिप नगर मंत्री सुबे सिंह गुर्जर,सह मंत्री अरविन्द कुमावत, बजरंग दल नगर संयोजक टोनू यादव, सह संयोजक हिमान्शु सैनी,नगर विधि प्रमुख ओमवीर यादव,नन्दलाल सैनी,माधव प्रखण्ड अध्यक्ष नरेश शर्मा,प्रखण्ड मंत्री प्रमोद सैनी,रामलाल यादव,विजय सिंह,सोनिया सैनी,महाराणा प्रखण्ड अध्यक्ष जुगलकिशोर,अनुज शर्मा,हेमन्त भारद्वाज, हरप्रसाद,पंडित बालकिशन,विष्णु शर्मा,नरेन्द्र नरूका,आर.के.व्यास,धर्मेश, निखिल, प्रशान्त,निशान्त,पिन्टा सैनी, लालूसैनी, गोपाल सैनी,जगमोहन,शक्ति सिंह, श्रीचन्द, रवि,अरूण, दिनेश कुमार सहित विश्व हिन्दू परिषद कार्यकर्ता शामिल रहे।
2023-12-19