कैलिफोर्निया एवं अहमदाबाद से आए रोटरी सदस्यों ने ब्लड बैंक अपग्रेड प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण

Share:-

क्लब के स्थानीय सदस्यों द्वारा यहां उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई

आबूरोड, 18 दिसंबर (ब्यूरो): रोटरी क्लब कैलिफोर्निया से आए सदस्यों ने आबूरोड के ग्लोबल हॉस्पिटल, ट्रॉमा सेंटर स्थित रोटरी ब्लड बैंक कैलिफोर्निया एवं अहमदाबाद के सहयोग से करवाए जा रहे अपग्रेड प्रोजेक्ट कार्य का निरीक्षण किया। फंड के चेयरपर्सन परग पटेल एवं सदस्यों को क्लब अध्यक्ष द्वारा वर्तमान में दी जा रही सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। सचिव मुकेश अग्रवाल ने
क्लब गतिविधियां बताई। क्लब के पूर्व अध्यक्ष के श्याम कुमार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में क्लब द्वारा किए गए कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

थैलीसीमिया वीक की उपलब्धियां बताई

इस दौरान क्लब के राजेंद्र बाकलीवाल ने बताया कि रोटरी इंटरनेशनल की ओर से 16 से 23 दिसंबर तक थैलेसीमिया वीक मनाया जा रहा है। इसमें गत पांच साल से 48 बच्चे
लगातार लाभान्वित हो रहे हैं। जहां उन्हें निशुल्क: ब्लड चढ़ाने के साथ ही आहार दिया जा रहा है। थैलेसीमिया वीडियो अंतर्गत क्लब अध्यक्ष की ओर से केंद्र के प्ले रूम में गर्मी में परेशानी के लिए एक ऐसी लगाने की भी घोषणा की गई। कार्यक्रम में मनीष जैन, संजय गर्ग, अमित गर्ग, विनय, डॉ. अजय सिंगला, मनीष जैन, हेमेंद्रसिंह कच्छावा, ब्लड बैंक प्रभारी धर्मेंद्रभाई, केयर सेंटर केयरटेकर छाया, ग्लोबल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. प्रताप मिड्ढा, डिप्टी डायरेक्टर रोजा एवं रश्मिकांत मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *