जयपुर, 18 दिसंबर। बैडमिंटन एशिया सीनियर ओपन 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए जयपुर की हिमानी पूनिया ने दो खिताब जीते हैं। हिमानी ने महिला एकल 40+ और महिला युगल 40+ श्रेणियों में भारत के लिए दो रजत पदक हासिल किए हैं। यह टूर्नामेंट वियतनाम के दनांग में 11 से 17 दिसंबर तक आयोजित किया गया। इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हिमानी ने कहा कि अपने देश के लिए पदक जीतकर मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। इसके लिए मैं अपने कोच, परिवार और शुभचिंतकों की बेहद आभारी हूं जिन्होंने मुझ पर सदैव अपना विश्वास बनाए रखा।
2023-12-18