पटाखे फोड़ने से रोका तो किया सरियों और तलवार से हमला, पांच युवकों को किया गिरफ्तार

Share:-

उदयपुर, 18 दिसम्बर(ब्यूरो):। शहर की समीपवर्ती बड़गांव थाना पुलिस ने घर के बाहर पटाखे फोड़ने से इंकार करने पर सरियों और तलवार से हमला करने के मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार किया है।
बड़गांव थानाधिकारी पूरण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में लई का गुड़ा निवासी ललित सुथार पुत्र प्रभूलाल, कुण्डा निवासी विक्रम सिंह उर्फ ठाकर पुत्र तेजसिंह दुलावत, कटारा निवासी भरत सिंह चौहान उर्फ भानु प्रताप सिंह पुत्र रूपसिंह चौहान, सरे निवासी लोकेश सुथार पुत्र कन्हैयालाल और सुरेन्द्र सिंह भाटी पुत्र भगवत सिंह शामिल हैं। पुलिस ने उनसे वारदात में उपयोग लिए सरिए और तलवार बरमद कर ली है। बताया गया कि क्षेत्र के देवेन्द्र शर्मा ने इन आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया कि रात करीब नौ बजे ये लोग उनके घर के दरवाजे के साने पटाखे तथा कांच की बोतलें फोड़ रहे थे। उसने तथा उसके चाचा शांतिलाल ने जब इन युवकों को ऐसाकरने से रोका तो आरोपियों ने उनके घर के बाहर रखी कार के कांच तोड़ दिए और उसे नुकसान पहुंचाया। वे यहीं नहीं रूके और उनके चाचा पर सरिए तथा तलवार से हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस घटना को लेकर पुलिस ने जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया था। रविवार को अवकाश होने पर सभी आरोपियों को न्यायाधीश के आवास पर पेश किया गया था और मिले आदेशानुसार सभी को जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *