पेट्रोल पंप पर डकैती की साजिश रचते हार्डकोर अपराधी सहित सात गिरफ्तार

Share:-

6 पिस्टल, कई मैगजीन, 19 जिंदा कारतूस, दो चाकू बरामद
उदयपुर, 15 दिसम्बर(ब्यूरो): जिला स्पेशल टीम तथा अंबामाता थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हार्डकोर अपराधी नरेश हरिजन और उसके सात साथियों को गिरफ्तार किया। ये सभी साइफन स्थित पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने उनसे 6 पिस्टल, कई मैगजीन, 19 जिंदा कारतूस तथा 2 धारदार चाकू बरामद किया। अदालत में पेश आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
पिछले दिनों अंबामाता था सूरजपोल क्षेत्र में हुई फायरिंग की वारदातों के बाद पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र दादरवाल के नेतृत्व में उप अधीक्षक चांदमल सिंगारिया, डीएसटी प्रभारी देवेन्द्र देवल और अंबामाता थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने सुखेर थाने के हार्डकोर अपराधी हिस्ट्रीशीटर नरेश हरिजन के अलावा टेकरी निवासी पुष्पेंद्र राठौड़(23) और अविनाश गुर्जर(21), गोवर्धनविलास निवासी आदित्य पुरी गोस्वामी(19), रेती स्टैण्ड निवासी रोहित मेघवाल(23) और गौतम मोची(21), सवीना निवासी प्रमोद कुमार राजपूत(47)और खारोल निवासी ईश्वर लाल खारोल(36) को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने इन आरोपियों से छह पिस्टल, कई मैगजीन, 19 जिंदा कारतूस, दो धारदार चाकू तथा मिर्ची पावडर भी बरामद किया। साथ ही उनके से एक स्कॉर्पियो भी जब्त की है, जिसमें सवार होकर वह पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे थे। पुलिस ने बताया कि नाड़़ाखाड़ा हरिजन बस्ती निवासी नरेश पुत्र श्यामलाल हरिजन बेदला क्षेत्र के समतानगर में पकड़ा गया। उससे एक पिस्टल, मैगजीन तथा 8 जिंदा कारतूस मिले। उसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, अपहरण, आर्म्स एक्ट सहित 34 से अधिक मामले विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *