हादसे में आधा दर्जन स्कूली बच्चे हुए घायल
सवाई माधोपुर। जिले में आज उस वक्त एक हादसा पेश आया जब एक पुरानी मॉडल कंडीशन जीप में सवार होकर विद्यार्थी निजी विद्यालय में अर्धवार्षिक परीक्षा देने जा रहे थे। तभी अनियंत्रित होकर जीप विद्युत पोल से टकरा गई। दुर्घटना में जीप में सवार आधा दर्जन स्कूली परीक्षार्थी घायल हो गए। घायलों को शिवाड़ के अस्पताल में उपचार हेतु ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात सभी घायलों को सवाई माधोपुर के सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। दुर्घटना में आधा दर्जन स्कूली बच्चों के अलावा जीप चालक भी घायल हुआ है। घायलों का अब सवाई माधोपुर के सामान्य चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि जीप में कुल 10 बच्चे सवार थे। विद्युत पोल से भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि जीप का आगे का सारा हिस्सा चकनाचूर हो गया। सभी विद्यार्थी अष्टभुजा इंग्लिश मीडियम विद्यालय सारसोप के थे। जीप एचेर कस्बे से बच्चो को लेकर सारसोप जा रही थी। तभी यह हादसा पेश आया। दुर्घटना स्थल पर घायल बच्चों की चीख पुकार मच गई । मौके पर एकत्रित ग्रामीणों ने तुरंत प्रभाव से घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
2023-12-15