8 घंटे काम और पेंशन सहित सभी लाभ प्रदान करने की मांग
कुल 7 सूत्रीय मांगों को लेकर किया जा रहा है आंदोलन
दौसा, 14 दिसंबर : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ की ओर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है, सात सूत्रीय मांगो को लेकर के हड़ताल जारी है, आज दौसा के प्रधान डाकघर के बाहर ग्रामीण डाक कर्मियों ने प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। ग्रामीण डाककर्मियों का कहना है कि अंग्रेजो के जमाने से जो नियम कायदे बने थे, वे लागू है ऐसे में जब सरकार धारा 370 को हटा सकती है तो ग्रामीण डाक कर्मियों के पुराने नियमों को भी हटाए, दरअसल ग्रामीण डाक कर्मियों को 4 घंटे काम का ही वेतन दिया जाता है जिसके कारण ना तो उनका प्रमोशन हो पाता है और ना ही पेंशन मिलती है ऐसे में ग्रामीण डाक कर्मियों ने 8 घंटे काम और पेंशन सहित सभी लाभ प्रदान करने, नियमित कर्मचारियों के समान प्रमोशन देने, बीमा कवरेज को 5 लाख रुपए तक बढ़ाने, 180 दिनों का सवैतनिक अवकाश के आदेश जारी करने सहित कुल 7 सूत्रीय मांगों को लेकर यह प्रदर्शन किया गया।