मंत्री जाहिदा खान रहीं तीसरे नम्बर पर
खूब डटकर लड़े निर्दलीय सीए मुख्तयार अहमद
जुरहरा, रेखचंद्र भारद्वाज: रविवार को हुई मतगणना में कामां विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार नौक्षम चौधरी ने निर्दलीय उम्मीदवार सीए मुख्तियार अहमद को 13291 वोटों से पराजित करते हुए विधानसभा की कामां सीट को अपने नाम कर लिया। वही कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री जाहिदा खान 57860 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गई। मुख्तयार अहमद 64652 वोटों के साथ दूसरे नम्बर रहे हैं। कामां विधानसभा सीट पर नौक्षम चौधरी के जीत की घोषणा होते ही उनके समर्थकों ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कस्बों में आतिशबाजी करते हुए मिठाईयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया वहीं निर्दलीय उम्मीदवार मुख्तियार अहमद व कांग्रेस प्रत्याशी जाहिदा खान के समर्थक मायूस हो गए। जुरहरा कस्बे में नौक्षम चौधरी के समर्थकों ने ढोल नगाडों पर नाच गाकर अपनी खुशी का इजहार किया। जानकारों का मानना है कि इस बार हुई बीजेपी की जीत में बड़ा योगदान निर्दलीय प्रत्याशी सीए मुख्तार अहमद का रहा है यदि मुख्तयार अहमद चुनाव में नहीं होते तो कांग्रेस की जाहिदा खान को रोकने वाला कोई नहीं था। अब कामां क्षेत्रवासियों को विधायक नौक्षम चौधरी के राजस्थान सरकार में मंत्री बनाए जाने का इंतजार है। कामां विधायक के मंत्री बनने की प्रबल संभावना बताई जा रही है। गौरतलब है कि कामां विधानसभा क्षेत्र में जाहिदा खान का सबसे पहले खुले में विरोध जिला पार्षद प्रतिनिधि खुर्शीद अहमद के द्वारा किया गया था इसके बाद जाहिदा के विरोधी एक होते गए और उन्होंने एकजुट होकर जाहिदा खान के खिलाफ सर्वसम्मति से मुख्तियार अहमद को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना समर्थन दे दिया और मुख्तयार अहमद ने पूरी मुस्तेदी एवं मेहनत के साथ पूरे चुनाव को रोमांचक बना दिया और लोगों को यह कहने के लिए मजबूर कर दिया कि मुख्तियार अहमद चुनाव जीत सकते हैं और नहीं भी जीते तो जाहिदा खान से ज्यादा वोट प्राप्त करेंगे अब मुख्तार अहमद का चेहरा क्षेत्र में एक युवा एवं बड़े नेता के रूप में उभरा है।