दौसा, 3 दिसंबर: राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद दौसा जिले में केवल एक सीट कांग्रेस के खाते में आई है वही चार सीट भाजपा के खाते में गई है। 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का सुपड़ा साफ हुआ था लेकिन इस विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कम बैक किया है। दौसा जिले में भाजपा की लाज बचाने वाले गहलोत सरकार के मंत्री और सचिन पायलट के बेहद करीबी मुरारी लाल मीणा चुनाव जीते हैं। दौसा सीट की बात करें तो कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा को 98238 मत मिले हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी के शंकर शर्मा को 67024 मत मिले हैं, इस सीट पर कांग्रेस के मुरारी लाल मीणा 31204 मतों से जीते हैं। दोसा सीट से जीतने के बाद मुरारी लाल मीणा चौथी बार विधानसभा का चुनाव जीते हैं, इस बार वे चौथी बार विधानसभा पहुंचेंगे। जीत के बाद मुरारी लाल मीणा ने कहा कि यह जनता की जीत है, उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों से उन्होंने हर क्षेत्र में विकास कार्य कराया और उसी का परिणाम रहा कि जनता ने उन्हें एक बार फिर मौका दिया है। मंत्री मुरारी लाल मीणा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने झूठ और वैमनस्यता के आधार पर चुनाव लड़ा था और उसमें भी राजस्थान में कामयाब रही हैं। दौसा की सीट पर वैमनस्यता फैलाने की कोशिश की थी लेकिन भाजपा दौसा सीट पर सफल नहीं हुई, उन्होंने कहा कि दौसा में उनकी प्राथमिकता पानी की समस्या दूर करना है।
2023-12-03