चार विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी व दो में कांग्रेस प्रत्याशी विजयी रहे

Share:-

कोटा जिले में भाजपा ने 4 सीटों पर कब्जा किया तो वही कांग्रेस ने विकास पुरुष शांति धारीवाल सहित दो सीटें प्राप्त की

कोटा 3 दिसंबर :कोटा जिले की 6 विधानसभा सीट में से 4 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। 2 सीट कांग्रेस के हाथ में आई हैं। सबसे कांटे की टक्कर एवं राजस्थान की हॉट सीट कोटा उत्तर से यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बीजेपी के प्रह्लाद गुंजल को 2486 मतों से हराया है। जबकि कोटा दक्षिण सीट से बीजेपी के संदीप शर्मा तीसरी बार जीते है।लाडपुरा से बीजेपी की कल्पना देवी दूसरी बार विधायक का चुनाव जीती है। सांगोद से बीजेपी के हीरालाल नागर ने कांग्रेस के भानुप्रताप को मात दी है। रामगंजमंडी से बीजेपी के मदन दिलावर दूसरी बार चुनाव जीतकर विधायक बने है। पीपल्दा से कांग्रेस के चेतन पटेल ने भाजपा के प्रेमचंद गोचर को मात दी है।
कोटा जिले के छह विधानसभा सीटों में सबसे हॉट सीट एवं कांटे की टक्कर वाली कोटा उत्तर विधानसभा सीट से जीत का सेहरा गिरते-पड़ते आखिरकार शांति धारीवाल के सर सजा।

विधानसभा आम चुनाव 2023 अंतर्गत जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना रविवार को जेडीबी कॉलेज परिसर में संपन्न हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी एम पी मीना ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र पीपल्दा-187 से इण्डियन नेशनल कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी चेतन पटेल कोलाना को 89 हजार 281 मत मिले, वे 21 हजार 5 मतों से विजयी रहे हैं। वहीं निकटतम प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के प्रेमचंद गोचर को 68 हजार 276 मत मिले। निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप कुमार को 1348, श्याम लाल को 1387, महावीर शर्मा को 557, प्रेमशंकर नागर को 689 मत मिले हैं। वहीं 1624 मत नोटा में गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सांगोद-188 से भारतीय जनता पार्टी के हीरालाल नागर को 93 हजार 435 मत मिले, वे 25 हजार 586 मतों से विजयी रहे। वहीं इंडियन नेशनल कांग्रेस के भानूप्रताप सिंह को 67 हजार 849 मत मिले। निर्दलीय प्रत्याशी प्रभुलाल को 1622, राकेश कुमार 1065, रामावतार वर्मा को 1531, दीपक मेघवाल को 683 मत मिल तथा 1320 मत नोटा में गए।
विधानसभा क्षेत्र कोटा उत्तर-189 से इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के शांति कुमार धारीवाल को 94 हजार 899 मत मिले, वे 2 हजार 486 मतों से विजयी रहे। निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के प्रहलाद गुंजल को 92 हजार 413 मत मिले। निर्दलीय प्रत्याशी भीमसिंह कुंतल को 811, तरूण को 463, सैफुल्लाह को 860, योगेश कुमार शर्मा को 420, सोहनलाल को 244 मत मिले तथा 1661 मत नोटा में गए।
विधानसभा क्षेत्र कोटा दक्षिण-190 से भारतीय जनता पार्टी के संदीप शर्मा को 95 हजार 393 मत मिले तथा 11 हजार 962 मतों से विजयी रहे। इंडियन नेशनल कांग्रेस की राखी गौत्तम को 83 हजार 431 मत मिले। निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. कृष्णानंद शर्मा को 1085, इरशाद अहमद को 381, ओमप्रकाश साक्यवाल को 140, पिंठू बजरंगी को 165, मोहम्मद फरीद को 178, हनुमान मीणा को 342, हबीबुल्ला को 357 मत मिले तथा 1720 मत नोटा में गए।
विधानसभा क्षेत्र लाडपुरा-191 से भारतीय जनता पाटी की कल्पना देवी को एक लाख 21 हजार 248 मत मिले तथा 25 हजार 522 मतों से विजयी रही। इंडियन नेशनल कांग्रेस के नईमुद्दीन गुड्डू को 95 हजार 726 मत मिले। निर्दलीय प्रत्याशी हरीश को 917, उच्छबलाल को 976, घनश्याम जोशी को 290, दिनेश कुमार शर्मा को 240, भवानी सिंह राजावत को 721, मोहम्मद रफीक को 847 मत मिले तथा 2440 मत नोटा में गए।
विधानसभा क्षेत्र रामगंजमंडी-192 से भारतीय जनता पार्टी के मदन दिलावर को एक लाख 3 हजार 504 मत मिले तथा वे 18 हजार 422 मतों से विजयी रहे। इंडियन नेशनल कांग्रेस के महेन्द्र राजोरिया को 85 हजार 82 मत मिले। निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. भारत कुमार मरमट को 2387, देशराज रंगोठा को 1388, मुकेश को 951 तथा 2019 मत नोटा में गए।
शुरुआत के प्रथम चरण से लेकर छठे चरण तक तो भाजपा के प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल बढ़त बनाए रहे थे, लेकिन इसके बाद सातवें राउण्ड से कांगे्रस के प्रत्याशी शांति धारीवाल ने पासा पलट दिया और अंत तक बढ़त बनाए रहे।

फोटो कैप्शन 2 शांति धारीवाल
फोटो कैप्शन 3 चेतन पटेल
फोटो कैप्शन 4 कल्पना देवी
फोटो कैप्शन 5 मदन दिलावर
फोटो कैप्शन 6 संदीप शर्मा
फोटो कैप्शन 7 हीरालाल नागर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *