बहरोड़ से भाजपा के प्रत्याशी डॉ जसवंत यादव ने जीत स्वाद चखा

Share:-

बहरोड़
रविवार को विधानसभा चुनाव के परिणाम में बहरोड़ से भाजपा प्रत्याशी डॉ जसवंत यादव विजयी रहे। उन्हे कुल 69143 वोट मिले, दूसरे नंबर पर राजसे प्रमुख बलजीत यादव 52328 वोटों के साथ रहे वहीं तीसरे स्थान पर (45601) कांग्रेस के संजय यादव रहे। भाजपा प्रत्याशी ने 16815 के अंतर से चुनाव जीता।
बहरोड़ विधानसभा के कुल 17 राउंड में वोटों की गिनती हुई। जिसमे 14 टेबल लगाई हुई थी। जिसमे भाजपा प्रत्याशी ने शुरू से ही बढ़त बनाए रखी।जो अंत तक बनी रही।बहरोड़ सीट से 7 प्रत्याशी मैदान में थे। इनके अलावा नोटा का विकल्प भी मतदाताओं को दिया गया था। मतदान 25 नवम्बर को हुआ था। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत के रुझानों को देखते हुए ही कस्बे में आतिशबाजी करनी शुरू कर दी। शाम तक समर्थकों में उत्साह का माहौल बना रहा। वहीं पूर्व विधायक बलजीत यादव के साथ अलवर के मतगणना स्थल कला कॉलेज से बाहर आने पर मौजूद भीड़ ने मारपीट कर दी। वहा पर मौजूद पुलिस ने पूर्व विधायक को भीड़ से बचाकर गाड़ी तक पहुंचाया। कुछ देर बाद बलजीत यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो डाल कर डॉ जसवंत यादव पर उनके कार्यकर्ताओ द्वारा बदसलूकी करने का आरोप लगाया। उल्लेखनीय है की पूर्व बलजीत यादव और नवनिर्वाचित विधायक डा जसवंत यादव के बीच गत पांच सालों में 36 आकड़ा रहा है। बलजीत यादव ने पक्ष और विपक्ष के किसी नेता को नहीं बख्शा जिस पर उन्होंने टीका टिप्पणी नही की। एक बार बलजीत यादव कस्बे के सरकारी स्कूल स्टेडियम में हाथ में लठ लेकर जसवंत यादव को ललकारते हुए आमने सामने लड़ने के लिए आ गए थे। इस बार का चुनाव डॉ जसवंत यादव सहित कई नेताओं ने बलजीत यादव को हराने के नाम पर वोट मांगे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *