20 किलों डोडा चुरा सहित एक तस्कर गिरफ्तार,सारोला कला पुलिस की कार्रवाई

Share:-

झालावाड़
राजस्थान के झालावाड़ के सारोला कला पुलिस द्वारा नाकाबन्दी के दौरान वन विभाग के गेट के सामने चादराड़ी सारोलाकला पर एक व्यक्ति को डिटेन कर उसके कब्जे से 20 किलो 500 ग्राम डोडा चुरा बरामद करने में सफलता मिली. जिसकी कीमत लगभग 307500 रू हैँ.
जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तौमर ने बताया कि जिले मे अवैध कार्यो की रोकथाम व धरपकड इसी अभीयान के तहत दिनांक 27.11.2023 को चिरंजीलाल मीणा आर.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला झालावाड के निर्देशन मे वृत्ताधिकारी वृत्त खानपुर विजय कुमार आर.पी.एस. के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी थाना सारोला कलां मोहम्मद इब्राहीम के नेतृत्व मे टीम गठीत कर थानाधिकारी पुलिस थाना सारोलाकलां के द्वारा वन विभाग के गेट के सामने चादराड़ी सारोलाकला पर नाकाबन्दी कर नाकाबन्दी के दौरान एक बदमाश हंसराज पुत्र गगाराम जाति मीणा उम्र 38 साल निवासी माधोपुर पुलिस थाना अकलेरा जिला झालावाड़ को गिरफतार कर उसके कब्जे से 307500रू किमत का 20 किलो 500 ग्राम डोडाचुरा बरामद किया गया। जिस पर थाना हाजा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है ।
Img -01
————
Jhalawar : लूट के मामले में चार महिने से अधिक समय से फरार चल रहे अभियुक्त गिरफ्तार;
थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है.
जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तौमर ने बताया कि थाना सारोलाकलां के गांव तारज में दिनांक 19.07.2023 को गांव तारज निवासी एक व्यक्ति के साथ 60 हजार रूपए की हुई लूट का वारदात मे चार महिने से अधिक समय से फरार चल रहे अभियुक्त गिरिराज उर्फ राजाराम पुत्र सत्यनारायण जाति मीणा उम्र 32 साल निवासी अरनिया थाना अकलेरा जिला झालावाड को गिरफतार किया गया है ।जिससे अनुसंधान जारी है । प्रकरण हाजा की घटना मे शामिल दो अभियुक्त को पूर्व मे गिरफतार कर पेश न्यायालय किया जा चुका है ।
Img -02:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *