बूंदी विधानसभा चुनाव
निर्वाचन विभाग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार बून्दी जिलें में 76.38 प्रतिशत मतदान हुआ हैं। बून्दी विधानसभा में 76 प्रतिशत, हिण्ड़ोली विधानसभा में 80.02 प्रतिशत तथा केशोराय पाटन विधानसभा में 73.21 प्रतिशत मतदान हुआ।
जबकि पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में बून्दी विधानसभा में 75.71 प्रतिशत, हिण्ड़ोली विधानसभा में 80.14 प्रतिशत तथा केशोराय पाटन विधानसभा में 72.03 प्रतिशत मतदान किया गया था।
बूंदी जिले की तीन विधानसभा सीटो मे शनिवार को आखिरी समय तक मतदाताओ की कतारे लगी रही।जिले के लाखेरी पालिका क्षेत्र,हिंडोली ग्रामीण क्षेत्र मे तीन मतदान केन्द्रों पर रात आठ बजे तक मतदान हुआ।मतदान को लेकर दिन भर पुरे जिले मे उत्साह का माहोल रहा।सूबह सात बजे शुरू हुए मतदान मे धीरे धीरे तेजी आती गयी।शुरूआत मे मतदान की स्पीड धीमी रही लेकिन दोपहर एक बजे बाद मतदान की गति बढने लगी थी।शाम पांच बजे तक मतदान 79 प्रतिशत तक पहुंच गया था।इस दौरान तीनो सीटो पर बुजुर्ग से लेकर युवाओ मे मतदान को लेकर उत्साह