बांदीकुई मे हुआ जिले मे सर्वाधिक मतदान शाम पांच बजे तक 74.02 फीसदी मतदाताओ ने लिया मतदान मे हिस्सा

Share:-

बांदीकुई 25 नवंबर बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को सभी 238 मतदान केंदो पर शाम 5 बजे तक करीब 74.02 फीसदी शांतीपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान को लेकर मतदाताओ मे भारी उत्साह देखने को मिला। वही सभी मतदान केन्द्रो पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने से प्रशासन ने भी राहत की सांस ली। सभी 238 मतदान केन्द्रो पर सुबह 9 बजे तक 11.58 फीसदी ,11 बजे तक 27.25 फीसदी, दोपहर 1 बजे तक 43.72 फीसदी, 3 बजे तक 60.82 फीसदी एवं शाम 5 बजे तक 74.02 फीसदी मतदाताओ ने मतदान किया। हालांकि कई मतदान केन्द्रो पर मतदाताओकी लंबी कतार लगी होने के कारण करीब सात बजे तक मतदान चला। मतदान के दौरान सभी 238 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कडे बंदोबस्त रहे। पुलिस व प्रशासन की टीम पूरी तरह चाक चौबंद रही। संवदेनशील 176 मतदान केंद्रों पर ऑनलाइन वैब कैमरो के जरिए कंट्रोल रुम में बैठे चुनाव से जुड़े अधिकारी व चुनाव आयोग के अधिकारीयो ने मतदान केन्द्र पर होने वाली हर गतिविधिी पर नजर बनाये रखी। मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में मतदाताओं और अधिकृत व्यक्तियों के अलावा किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नही करने दिया। चुनाव आयोग की ओर से प्रत्येक मतदान केंद्र पर छाया-पानी और दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई। विधानसभा क्षेत्र मे करीब 116898 महिलाओ एवं 104659 पुरुषों सहित कुल 2 लाख 21 हजार 558 मतदाताओं में से शाम 5 बजे तक करीब 74.02 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान के साथ ही कांग्रेस व भाजपा और बसपा सहित कुल 10 प्रत्याशियो का भाग्य ईवीएम मे बंद हो गया और जो अब 3 दिसंबर को मतगणना के बाद खुलेगा। बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में अब तक का सर्वाधिक मतदान 2018 में 78.46 प्रतिशत हुआ था।
मतदान को लेकर स्थानीय पुलिस के अलावा बीएसएफ के जवान, क्यूआरटी, स्पेशल आमर््ाड फोर्स, आरएसी के जवान तैनात किए गए हैं।
फोटो कैप्शन:-25बांदीकुई1
बांदीकुई: मतदान केन्द्र पर लगी मतदाताओ की कतार ।
25बांदीकुई2
बांदीकुई: मतदान केन्द्र पर लगी मतदाताओ की कतार ।
25बांदीकुई3
बांदीकुई: व्हील चेयर पर मतदान करने जाते मतदाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *