मतदान @25 , जोधपुर जिले में 27 लाख 35 हजार 688 मतदाता

Share:-

सबसे अधिक लूणी तो सबसे कम जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता, सुबह सात से शाम छह बजे तक होगी वोटिं
जोधपुर। विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए शनिवार को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। इसमें जोधपुर जिले की दस विधानसभा क्षेत्रों में कुल 27 लाख 35 हजार 688 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें पुरूष मतदाता 14 लाख 29 हजार 643, महिला मतदाता 13 लाख 05 हजार 991 व थर्ड जेन्डर के 54 मतदाता है। सबसे अधिक लूणी विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 34 हजार 621 मतदाता व सबसे कम जोधपुर शहर विधानसभा में 1 लाख 99 हजार 577 मतदाता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) हिमांशु गुप्ता ने बताया कि फलोदी विधानसभा में कुल मतदाता 2 लाख 56 हजार 697 जिसमें पुरूष मतदाता 1 लाख 37 हजार 1, महिला मतदाता 1 लाख 19 हजार 691 व थर्ड जेंडर मतदाता 5, लोहावट विधानसभा में कुल मतदाता 2 लाख 66 हजार 920 है जिसमें पुरूष 1 लाख 42 हजार 456, महिला 1 लाख 24 हजार 463 व थर्ड जेंडर मतदाता 1, शेरगढ विधानसभा में कुल मतदाता 2 लाख 74 हजार 583 जिसमें पुरूष 1 लाख 45 हजार 458, महिला मतदाता 1 लाख 29 हजार 125, ओसियां विधानसभा में कुल मतदाता 2 लाख 65 हजार 153 जिसमें पुरूष 1 लाख 39 हजार 857, महिला 1 लाख 25 हजार 295 व थर्ड जेंडर मतदाता 1, भोपालगढ विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 3 लाख 2 हजार 985 जिसमें पुरूष 1 लाख 58 हजार 581, महिला 1 लाख 44 हजार 401 व थर्ड जेंडर मतदाता 3 है। वहीं सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 2 लाख 57 हजार 191 जिसमें पुरूष मतदाता 1 लाख 31 हजार 131, महिला 1 लाख 26 हजार 39 व थर्ड जेंडर मतदाता 21, जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 1 लाख 99 हजार 577 जिसमें पुरूष 1 लाख 730, महिला 98 हजार 830 व थर्ड जेंडर मतदाता 17, सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 2 लाख 88 हजार 569 जिसमें पुरूष 1 लाख 49 हजार 174, महिला 1 लाख 39 हजार 393 व थर्ड जेंडर मतदाता 2, लूणी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 3 लाख 34 हजार 621 जिसमें पुरूष 1 लाख 75 हजार 669, महिला 1 लाख 58 हजार 950 व थर्ड जेंडर मतदाता 2, बिलाड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 2 लाख 89 हजार 392 है जिसमें पुरूष मतदाता 1 लाख 49 हजार 586, महिला मतदाता 1 लाख 39 हजार 804 व थर्ड जेंडर मतदाता 2 है।
2 हजार 612 मतदान केन्द्र बनाए
विधानसभा आम चुनाव 2023 के अंतर्गत जिले में कुल मतदान केन्द्र 2612 बनाये गये हैं जिसमें 2566 मूल मतदान केन्द्र तथा 46 सहायक मतदान केन्द्र हैं, इनमें सबसे अधिक मतदान केन्द्र लूणी व सबसे कम मतदान केन्द्र जोधपुर विधानसभा क्षेत्र में है। जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) हिमांशु गुप्ता ने बताया कि लूणी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केन्द्र 312 हैं जिनमें 304 मूल मतदान केन्द्र व 8 सहायक मतदान केन्द्र हैं तथा जोधपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केन्द्र 174 हैं जिसमें सभी मूल मतदान केन्द्र हैं। इसी प्रकार लोहावट विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केन्द्र 275 हैं तथा सभी मूल मतदान केन्द्र हैं। सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केन्द्र 248, मूल मतदान केन्द्र 243 तथा सहायक मतदान केन्द्र 5 हैं, फलोदी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केन्द्र 259, मूल मतदान केन्द्र 255 तथा सहायक मतदान केन्द्र 4 हैं, शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केन्द्र 289, मूल मतदान केन्द्र 287 तथा सहायक मतदान केन्द्र 2 हैं, ओसियां विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केन्द्र 255, मूल मतदान केन्द्र 248 तथा सहायक मतदान केन्द्र 7 हैं, भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केन्द्र 291, मूल मतदान केन्द्र 286 तथा सहायक मतदान केन्द्र 5 हैं, बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केन्द्र 284, मूल मतदान केन्द्र 282 तथा सहायक मतदान केन्द्र 2 हैं, सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केन्द्र 225, मूल मतदान केन्द्र 212 तथा सहायक मतदान केन्द्र 13 हैं।
शांतिपूर्ण मतदान के लिए 467 पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात
जोधपुर जिले की सरदारपुरा, जोधपुर शहर, सूरसागर, लूणी, ओसियां, लोहावट, फलोदी, शेरगढ़, बिलाड़ा और ़ विधानसभा सीट पर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए कुल 467 पैरा मिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि 10 विधानसभा के क्रिटिकल बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए इलेक्शन कमिशन ने 4 प्रावधान तय किए हैं, जिसमें पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती, वेब कास्टिंग, वीडियोग्राफी और माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति शामिल है। क्रिटिकल बूथों पर पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ वेब कास्टिंग भी जाएगी। हालांकि जिन इलाकों में बेहतर नेट कनेक्टिविटी नहीं है, वहां वेब कास्टिंग, वीडियोग्राफी या माइक्रो ऑब्जर्वर में से किसी एक की तैनाती कर शांतिपूर्ण मतदान कराया जाएगा। क्रिटिकल बूथों की पहचान करने के लिए विभाग ने पुलिस के आलाअधिकारियों के साथ ही अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर उम्मीदवार, बूथ की पुरानी हिस्ट्री और अभी जो समीकरण बन रहे हैं, उन पर ध्यान देते हुए ग्राउंड रिपोर्ट तैयार की थी। उन्होंंने बताया कि इस बार 50 प्रतिशत बूथ पर वेब कास्टिंग के निर्देंश दिए गए हैं, ऐसे में 1306 बूथ पर इसकी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि जिन बूथों की कमान महिला मतदानकर्मियों की सौंपी गई है, उन्हें शनिवार सुबह 5 बजे मौके पर पहुंचना होगा। इसके बाद पोलिंग टीम के द्वारा उन्हें ईवीएम मशीनें सौंपी जाएंगी। इसके बाद मतदान खत्म होने के बाद पोलिंग टीम ही ईवीएम मशीनों को लेकर मतगणना केंद्र पहुंचेगी। सुरक्षा के मद्देनजर बूथ पर सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस ऑफिसर तैनात रहेंगे, जिनके कंधों पर 10 बूथों की कमान होगी।

जोधपुर जिले में 82 उम्मीदवार मैदान में
जोधपुर। विधानसभा आम चुनाव के अंतर्गत जोधपुर जिले में 10 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 82 उम्मीदवार मैदान में है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) हिमांशु गुप्ता ने बताया कि सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी अशरफ खान, बसपा प्रत्याशी दलपत चौहान, निर्दलीय प्रत्याशी आकाश, निर्दलीय प्रत्याशी लाबूराम बिश्नोई, निर्दलीय प्रत्याशी हरलाल सिंह राजपुरोहित, कांग्रेस प्रत्याशी अशोक गहलोत, निर्दलीय प्रत्याशी बलवीर सिंह गहलोत, भाजपा प्रत्याशी प्रो. डॉ. महेन्द्र राठौड़, इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी प्रत्याशी सुरैया बेगम तथा आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) प्रत्याशी शैतान सिंह मैदान में है। इसी तरह जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय अनिरूद्ध सिंह, कांग्रेस से मनीषा पंवार, भाजपा प्रत्याशी अतुल भंसाली, पीएलपी प्रत्याशी वर्षा, आरएलटीपी प्रत्याशी डॉ. अजय त्रिवेदी, डब्लूपीआई प्रत्याशी मोहम्मद अतीक बेलिम, निर्दलीय प्रत्याशी महबूब, आप प्रत्याशी रोहित कुमार जोशी, बसपा प्रत्याशी सुनीता चौधरी, सीपीआई प्रत्याशी रीता पटवा, सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी प्रभाकर व्यास, निर्दलीय प्रत्याशी साबिर सिलावत, निर्दलीय प्रत्याशी सुनील भंडारी, निर्दलीय प्रत्याशी विकास, निर्दलीय प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह पंवार, सीपीआई प्रत्याशी द्वारकेश व्यास, एएडीएमपीआरवीटीएनपी प्रत्याशी सत्येन्द्र व्यास, कांग्रेस प्रत्याशी शहजाद अयूब खान, बसपा प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह चुंडावत, जेएनजेपी प्रत्याशी इम्तियाज अहमद, पीपल्स लिबरल पाटी से वर्षा, निर्दलीय कमल श्यामवानी, निर्दलीय श्यामलाल देवड़ा, भाजपा से देवेन्द्र जोशी, लूणी विधानसभा क्षेत्र में आरएलटीपी प्रत्याशी बद्रीलाल, भाजपा प्रत्याशी जोगाराम पटेल, बसपा प्रत्याशी राजूराम, कांग्रेस से महेन्द्र विश्नोई, भीम ट्राईबल कांग्रेस से उगमाराम भील व बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से मोहनलाल कटारिया, निर्दलीय प्रत्याशी पुखराज सोनल, निर्दलीय प्रत्याशी संतोष जयपाल, बसपा प्रत्याशी श्यामलाल, भाजपा प्रत्याशी अर्जुनलाल तथा आरएलटीपी प्रत्याशी जगदीश कड़ेला चुनाव लड़ रहे है।
इसी तरह फलोदी विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय सुबोध उर्फ एसएल व्यास, निर्दलीय गोपालराम मेघवाल, निर्दलीय भूपत सिंह, बीजेपी से पब्बाराम बिश्नोई, निर्दलीय कर्नल आरएस राजपुरोहित, कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश चन्द्र छंगाणी, भीम ट्राइबल कांग्रेस प्रत्याशी टिकूराम, निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. निरंजन मेहरा, बसपा प्रत्याशी हरिराम, आरएलटीपी प्रत्याशी अब्दुल महबूब उर्फ पप्पू खिलजी, लोहावट विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से किशनाराम विश्नोई, निर्दलीय से विशेक विश्नोई, भीम ट्राईबल कांग्रेस से जगदीश, भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी श्रवण कुमार विश्नोई, बसपा प्रत्याशी भंवरलाल, आरएलटीपी प्रत्याशी सत्यनारायण बिश्नोई, शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय बाबूसिंह, भारतीय ट्राइबल पार्टी से तगाराम, भाजपा प्रत्याशी बाबू सिंह राठौड़, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रत्याशी मीना कंवर, भीम ट्राइबल कांग्रेस से जेठाराम भील, बसपा प्रत्याशी जुंजाराम, इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी प्रत्याशी खेमनसिंह, आरएलटीपी प्रत्याशी जोराराम, ओसियां विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी दिव्या मदेरणा, भाजपा प्रत्याशी भेराराम चौधरी, बसपा प्रत्याशी श्याम नवीन, निर्दलीय प्रत्याशी सोहनराम, अभिनव राजस्थान पार्टी प्रत्याशी भोमाराम, निर्दलीय प्रत्याशी विशाल सिंह राठौड़ और भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आरएलटीपी से पुखराज गर्ग, भाजपा प्रत्याशी कमसा मेघवाल, अभिनव राजस्थान पार्टी प्रत्याशी रामप्रसाद बावरी रतकुडिय़ा, बसपा प्रत्याशी रंजीत चौहान, कांग्रेस प्रत्याशी गीता बरवड़, इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी प्रत्याशी सुभाष मैदान में है।

फोटो 11
जम्मू-कश्मीर में बालेसर का लाल हुआ शहीद
आतंकी मुठभेड़ में लगी गोली, गांव में छाया शोक
जोधपुर। जम्मू कश्मीर में जोधपुर के देवनगर बालेसर दुर्गावता के सैनिक माधोसिंह इंदा आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए। जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हुए हैं। भारतीय सेना के अधिकारियों ने घटना की सूचना माधोसिंह के परिजनों को दी जिसके बाद परिवार सहित पूरे गांव में शोक छा गया। उनके एक बेटा और एक बेटी है।
गुरुवार को सेना के अधिकारियों की ओर से फोन पर पिता कुंभ सिंह को बेटे के शहीद होने की सूचना दी गई थी। इस खबर के फैलने के बाद शहीद के घर पर पूरा गांव उमड़ पड़ा। ग्रामीण शहीद के परिजनों को सांत्वना देने में जुटे हैं। शहादत के बाद आसपास के घरों में चूल्हा भी नहीं जला है। बता दें कि शहीद माधो सिंह 9 साल पहले ही सेना में भर्ती हुए थे। वे अपने घर से सात दिन पहले ही छुट्टी से ड्यूटी पर लौटे थे। उनके परिवार में माता-पिता, दादी, वीरांगना, एक छोटा बेटा और बेटी है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी में मंगलवार देर रात से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही थी। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया वहीं गोलीबारी में पांच जवान शहीद हो गए। इनमें भारतीय सेना के जवान देवनगर के माधोसिंह इंदा भी शामिल थे।

फोटो 21, 22, 23, 24, 25
अंतिम दिन जनसंपर्क में झोंकी पूरी ताकत, घर-घर दी दस्तक
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पैदल घूमकर किया जनसंपर्क, सभी प्रत्याशियों के परिजन भी उतरे मैदान में, मत व समर्थन मांगा
जोधपुर। विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने जनसंपर्क में पूरी ताकत झोंक दी। उन्होंने घर-घर दस्तक देकर मत व समर्थन मांगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी जनसंपर्क के लिए आज जोधपुर आए। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में पैदल घूमकर जनसंपर्क किया। इसके साथ ही अन्य प्रत्याशियों ने भी आज विभिन्न मौहल्लों में घूमकर जनसंपर्क किया। उनके साथ ही उनके परिजनों ने भी आज प्रचार के अंतिम दिन अलग-अलग क्षेत्रों में घूमकर मत व समर्थन मांगा।
चुनाव का शोर गुल थमने के साथ ही आज प्रचार का अंतिम दिन है। शनिवार को मतदान होगा। इसके पहले आज प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने पूरी ताकत लगाई। सभी प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने डोर टू डोर जनसम्पर्क किया। चुनाव का शोर थमने के कारण आज रोड शो, जुलूस, रैली, सभा आदि पर प्रतिबंध रहा। बाहरी प्रचारक भी कोई नहीं आए। आज सभी स्थानीय प्रचारक घर-घर घूम कर जनसमर्थन जुटाने में मशगूल रहे। प्रचार के अंतिम समय में प्रत्याशियों और उनकी टीम ने पूरा जोर लगा दिया। सुबह से ही एक-एक वोटर को साधने का जतन किया गया। प्रत्याशी दिनभर गली-गली घूमकर घर-घर जाकर मतदाताओं से गुहार लगाते रहे। कई जगह प्रत्याशियों का स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री के पूरे परिवार ने किया जनसंपर्क
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में जनसंपर्क किया। उनके साथ ही उनकी पत्नी, पुत्र, पुत्री, पौत्री सहित पूरा परिवार भी उनके लिए वोट मांगता नजर आया। उन सबका हर जगह माल्यार्पण कर व साफा बांधकर स्वागत किया गया। सरदारपुरा में अब तक उनके प्रचार की कमान उनकी पत्नी सुनीता गहलोत, पुत्र आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, पुत्री सोनिया, पुत्रवधू हिमांशी और पौत्री काशवनी ने संभाल रखी थी। उनके साथ ही आज स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी पैदल घूमकर जनसंपर्क किया।
सभी प्रत्याशियों ने पैदल घूमकर मांगा वोट
अधिकांश प्रत्याशियों ने आज अपने समर्थकों के साथ पैदल घूमकर मत व समर्थन मांगा। सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी प्रो. डॉ. महेन्द्र सिंह राठौड़ ने अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। वहीं शहर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अतुल भंसाली व कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा पंवार, सूरसागर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जोशी व कांग्रेस प्रत्याशी शहजाद खान सहित अन्य सभी पार्टियों के प्रत्याशी व निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी आज पैदल घूमकर प्रचार किया।
गहलोत व शेखावत सपरिवार करेंगे मतदान
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह जी शेखावत शनिवार को मतदान दिवस पर सपरिवार मतदान करेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को सुबह अपनी पत्नी सुनीता, पुत्र वैभव गहलोत व पुत्रवधू हिमांशी के साथ महामंदिर स्थित जैन स्कूल में मतदान करेंगे। इसके बाद उनका जयपुर प्रस्थान का कार्यक्रम प्रस्तावित है। वहीं भाजपा के पूर्व संभाग मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री शेखावत मोहनपुरा पुलिया के पास स्थित न्यू गर्वनमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मतदान करेंगे। उनके साथ उनकी पत्नी नौनद कंवर भी मतदान करेगी।

फोटो 20
राहुल गांधी को दिए गए नोटिस का दिया जाएगा माकूल जवाब: गहलोत
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से की शत-प्रतिशत मतदान की अपील
जोधपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई अमर्यादित टिप्पणी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चुनाव आयोग द्वारा नोटिस जारी करने के मामले में आखिरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। शुक्रवार को जोधपुर पहुंचे मुख्यमंत्री गहलोत ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नोटिस का माकूल जवाब दिया जाएगा। यहां चुनाव प्रचार के दौरान पांच राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य नेता लोग यहां आए हैं, उन्होंने क्या-क्या बोला है ये भी सबको पता है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज प्रचार के अंतिम दिन जोधपुर आए। यहां एयरपोर्ट पर उनका कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों से शनिवार को शत-प्रतिशम मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को मतदान करना चाहिए और इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लें। उन्होंने चिरंजीवी योजना 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख किए जाने वाली घोषणा पर कहा कि राइट टू हैल्थ बिल का मतलब भी यही है कि सबको स्वास्थ्य लाभ मिलें। उन्होंने राहुल गांधी को मिले नोटिस पर कहा कि इसका जवाब दिया जाएगा।
बता दें कि चुनाव आयोग ने बायतू में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नोटिस जारी किया था। इसमें शनिवार स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा है कि क्यों न इस मामले में आचार संहिता उल्लंघन के लिए सजा देकर दंडित किया जाए। साथ ही चेतावनी दी है कि जवाब नहीं आया तो कार्रवाई की जाएगी। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम का मतलब पनौती मोदी है। वहीं भरतपुर के नदबई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि जेब कतरा कभी अकेला नहीं आता, तीन लोग होते हैं। एक सामने से आता है, एक पीछे से आता है और एक दूर से देखता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काम आपके ध्यान को इधर-उधर करने का है। वे सामने से टीवी पर आते हैं और हिंदू-मुस्लिम, नोटबंदी, जीएसटी कहते हैं। पीछे से अडानी आता है और आपका पैसा उठाकर ले जाता है।

फोटो 29
मतदान से पहले गहलोत-पायलट का फिर दिखा याराना
सचिन पायलट के वोट अपील का वीडियो किया शेयर
जोधपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के प्रचार का शोर थमने के बाद अब राजनीतिक दल और उसके नेता अलग-अलग माध्यमों से आखिरी वोट अपील करते नजर आ रहे हैं। घर-घर वोट अपील के साथ ही सोशल मीडिया माध्यमों के जरिए भी वोट अपील हो रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी आज एक बार फिर प्रदेशवासियों से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की।
इस बार सीएम गहलोत ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडलर्स से वरिष्ठ नेताओं की वीडियो अपील साझा की और पार्टी में ऑल इज वेल होने का भी संदेश दिया। इन्हीं अपीलों में एक अपील पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की भी रही, जो चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल सीएम गहलोत के सोशल मीडिया हैंडलर्स पर सचिन पायलट लंबे समय बाद नजर आये हैं। गहलोत के साथ पायलट की तस्वीर लगभग नदारद सी हो गई थी लेकिन चुनाव नजदीक आने के साथ ही पायलट की तस्वीर को ना सिर्फ कांग्रेस के चुनाव प्रचार सामग्रियों में जगह मिली बल्कि अब सीएम गहलोत के सोशल मीडिया हैंडलर्स में भी नजर आने लगे हैं।

फोटो 10
कब्जाशुदा जमीन पर रास्ते के विवाद को लेकर ग्रामीण की हत्या
जोधपुर। बाप थाना क्षेत्र के भाखरिया पंचायत के जानूपुरा गांव में जमीन विवाद में हुए झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलने पर बाप पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई की। डिप्टी रामकरणसिंह मलिंडा भी मौके पर पहुंचे तथा मौका देखने के साथ ग्रामीणों से मामले के बारे में जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार भाखरियां के जानूपुरा गांव में दो पक्षों के कब्जाशुदा जमीन के बीच से निकल रहे रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। सुबह एक पक्ष वहां पट्टियां रोपने लगा जिस पर दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया जिससे दोनों पक्ष आपस में उलझ गए तथा मारपीट शुरू हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि दूसरे पक्ष के इस्माइल खां, रमजान खां, अलाबक्स खां, फतेह खां, इलियास खां, कोजू उर्फ अलाबक्स खां ने लाठियां, सरिया, कुल्हाड़ी व पत्थरों से हमला कर दिया। इस मारपीट में मेहबूब पुत्र शेखू की मौत हो गई। ग्रामीण मेहबूब को पहले फलोदी में किसी अस्पताल ले गए, वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद वे वापस गांव आए तथा बाप पुलिस को सूचना दी। बाप पुलिस को दोपहर में सूचना मिली जिस पर मुख्य आरक्षी राजेंद्रसिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे थे।

फोटो 12
किराणे की दुकान में चोरी, सामान व नकदी चुराई
जोधपुर। जिले के ओसियां थाना क्षेत्र में दुकान में चोरी हो गई। चोरों ने दुकान से किराना सामान के साथ ही नगद पैसे भी चुरा लिए। सुबह दुकान खोलने के लिए संचालक पहुंचा तो दुकान के ताले टूटे हुए नजर आए। किराना सामान भी गायब मिला। अब दुकान संचालक की और से मामला दर्ज करवाया गया है।
थाने में दी रिपोर्ट में राजूराम सिंवर ने बताया कि उनकी ओसियां के सिरमंडी में महादेव नगर किराना स्टोर की दुकान है। गत 22 नवंबर को रात 10.30 बजे दुकान बंद कर घर गए थे। शुक्रवार सुबह दुकान लौटे तो दुकान के दोनों ताले और लकड़ी का दरवाजा और इंटरलॉक टूटा हुआ था। दुकान का सामान अंदर बिखरा हुआ था। चेक करने पर दुकान में किराना का सामान, नगद पैसे और गोदान की पेटी गायब मिली। पुलिस ने अब अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
मकान में सेंधमारी: दिनदहाड़े मकान का ताला तोडक़र नकदी जेवरात चुरा ले जाने का मुकदमा मकान मालिक ने बालेसर थाने में दर्ज कराया। बालेसर थाने में मालियों का बेरा गाजणा माता रोड़ बेलवा खत्रियान निवासी अशोक कुमार माली ने पुलिस को बताया कि दोपहर के समय अज्ञात व्यक्ति उसके मकान का ताला तोडक़र अन्दर घुसे और अलमारी और बक्से में रखे सोने चांदी के जेवरात और नकदी चुरा ले गए।

बाइक चोरी, पुलिस ने तीन दिन तक दर्ज नहीं किया मामला
स्वयं सीसी टीवी फुटेज लेकर थाने गया पीडि़त
जोधपुर। पुलिस कमिश्नरेट के सरदारपुरा थाने में बाइक चोरी का मामला दर्ज करवाने के लिए गए युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीन दिनों तक मामला ही दर्ज नहीं किया गया। कई घंटों तक थाने में बिठाए रखा। सीसीटीवी फुटेज देने के बाद भी पुलिस ने चुनाव में स्टाफ नहीं होने की बात कहकर टरकाया। तीन दिन तक थाने के चक्कर लगाने और बाइक मालिक के विरोध करने पर पुलिस ने अब मामला दर्ज किया है।
पीडि़त कुम्हारों का बास लेगा गारमेंट से पीछे नई सडक़ निवासी सत्यप्रकाश प्रजापत ने बताया कि वो नई सडक़ के पास एक आउटलेट में काम करता है। गत 21 नवम्बर को उसकी बाइक आउटलेट के बाहर खड़ी थी। अंदर से बाहर आने पर बाइक गायब मिली। सीसीटीवी चैक करने पर सुबह 9 बजकर 56 मिनट पर एक अज्ञात चोर बाइक को लेकर जाता नजर आया। इस पर वो फुटेज लेकर 21 नवम्बर को ही सरदारपुरा थाने पहुंचे। यहां पर अपना परिवाद दिया, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। शाम को वापस थाने गए और मामला दर्ज नहीं होने का कारण पूछा तो पुलिसकर्मी ने जवाब दिया कि फिलहाल चुनाव के चलते स्टाफ नहीं है। इसलिए रुकना पड़ेगा। उस दिन घर चले गए, लेकिन देर रात तक मामला दर्ज नहीं हुआ। अगले दिन सुबह फिर थाने पहुंचे तो जवाब मिला कि एफआईआर दर्ज हो जाएगी चिंता नहीं करें। तब उसने कहा कि चिंता क्यों न करूं मेरी बाइक चोरी हुई है। पुलिस ने थाने से वापस भेज दिया। फिर 23 नवम्बर को वो फिर थाने पहुंचे। यहां पर भी दो घंटे तक बिठाकर रखा। मामला दर्ज नहीं किया। पुलिसकर्मी ने कहा कि अभी स्टाफ नहीं है शाम को आ जाओ। वो अपनी वाइफ के साथ थाने गए थे। इसलिए पुलिस को मामला दर्ज नहीं होने को लेकर बोला तो जवाब मिला कि बोलने से कुछ नहीं होगा। हम करेंगे तो अपनी इच्छा से मामला दर्ज करेंगे। उसके विरोध करने पर 23 नवम्बर की शाम 4 बजे रिपोर्ट दर्ज करने का मैसेज आया। शाम 5 बजे रिपोर्ट की प्रति सौंपी। पीडि़त ने बताया कि पुलिस आमजन की सेवा में तत्पर होने का दावा करती है, लेकिन फुटेज होने के बावजूद तीन दिन तक मामला दर्ज नहीं किया। इतना ही नहीं उससे फुटेज भी नहीं लिए। तीन दिन तक मामला दर्ज नहीं किया तब तक मेरी बाइक पता नहीं कहां लेकर गए होंगे। जबकि मैंने पुलिस को फुटेज भी बताए। यदि उसी समय एक्शन होता तो शायद बाइक मिल भी सकती थी। इधर बाइक चोरी का फुटेज भी सामने आया है। जिसमें चोर बाइक में अलग अलग चाबी लगाकर स्टार्ट करने का प्रयास करता है। चोरी करने आए चोर के पास अलग अलग चाबियां थी। उसने पांच अलग चाबियां लगाई तो बाइक का लॉक खुल गया। इसके बाद बाइक लेकर फरार हो गया। फुटेज में चोर का चेहरा भी साफ नजर आ रहा है।
यहां से भी चोरी हुई पिकअप और बाइक
घर के बाहर खड़ी बोलेरो पिकअप चोरी का मुकदमा बोरानाडा थाने में दर्ज करवाया गया है। बोरानाड़ा थाने में दी रिपोर्ट में मोडाथली झंवर हाल नई बस्ती पाल निवासी श्यामदास साद ने पुलिस को बताया कि 23 नवंबर की रात्रि के समय अज्ञात व्यक्ति उसके घर के बाहर खड़ी बोलेरो पिकअप को चुराकर ले गया। वहीं सरदारपुरा थाने में दी रिपोर्ट में गुरो का तालाब संत धाम रोड़ कमला नेहरू नगर निवासी गौरव विश्नोई ने पुलिस को बताया कि ओलिंपक रोड़ पर खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुरा ले गया। सरदारपुरा थाने में ही दी रिपोर्ट में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी दीपक पुरोहित ने पुलिस को बताया कि वह एचडीएफसी बैंक सरदारपुरा आया था जहां पर खड़ी की उसकी बाई को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया।

18 लाख का अवैध डोडा-पोस्त जब्त, दो गिरफ्तार
जोधपुर। जिले के भोपालगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने दबिश देकर 123 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है। साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने अपने मकान में डोडा पोस्त छिपा रखा था। जब्त डोडा पोस्त की कीमत 18 लाख रुपए से ज्यादा आंकी गई है।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि विधानसभा चुनाव- 2023 के मद्देनजर भोपालगढ पुलिस ने कार्रवाई की जिसके चलते हिंगोली में दो मकानों से 123 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया है। जिला विशेष टीम ने समुंद्र बिश्नोई के कब्जे से 99.700 किलोग्राम और छोटाराम जाट निवासी हिरादेसर के कब्जे से 23 किलो डोडा पोस्त जब्त किया है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि थानाधिकारी देवकिशन के साथ टीम ने हिगोंली गांव में समुंद्र बिश्नोई के रहवासी मकान पर दबिश दी। जहां घर के पास पड़े चारे में 6 प्लास्टिक के कट्टों में डोडा पोस्ट छिपाया हुआ था। वहीं हिरादेसर गांव के रहवासी मकान परिसर में दबिश देकर 23 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया गया है।

फोटो 16, 17, 18, 19
अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान दल हुए रवाना
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया व्यवस्थाओं का अवलोकन
जोधपुर। विधानसभा आम चुनाव 2023 के अंतर्गत मतदान दलों को तृतीय व अंतिम प्रशिक्षण राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय (छात्र) तथा राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में दो पारियों में दिया गया। इसके बाद ये सभी मतदान दल अपने-अपने गंतव्य स्थानों के लिए रवाना हो गए। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) हिमांशु गुप्ता ने यहां व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) हिमांशु गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव में पोलिंग बूथ के लिए आज जोधपुर से टीमें रवाना हुई। दस विधानसभा क्षेत्रों के लिए टीमें दो पारी में पोलिंग बूथ पहुंचेगी। इन सभी मतदान दलों को रवानगी से पूर्व अंतिम प्रशिक्षण दिया गया। मतदान दलों को तीसरी व अंतिम ट्रेनिंग करवाकर रवाना किया गया। गुप्ता ने बताया कि राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय (छात्र) से 122-फलोदी, 125-ओसियां, 126-भोपालगढ़ और राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय से 123-लोहावट, 124-शेरगढ़ के मतदान दलों का तृतीय प्रशिक्षण दिया गया। इसी प्रकार 127-सरदारपुरा, 128-जोधपुर, 130-लूणी के मतदान दलों को राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय (छात्र) से तथा 129-सूरसागर, 131-बिलाड़ा के मतदान दलों का राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में तृतीय प्रशिक्षण के बाद मतदान दलों को रवाना किया गया।
ठहरने की उचित व्यवस्था
विधानसभा आम चुनाव में दूरस्थ स्थल के मतदान कार्मिकों के लिए मतदान पश्चात ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है। मतदान कर्मी कल्याण प्रकोष्ठ एवं अति. जिला कलक्टर (शहर द्वितीय) श्वेता कोचर ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2023 के अंतर्गत 25 नवम्बर को मतदान समाप्ति उपरांत सामग्री जमा कराने के पश्चात दूरस्थ स्थल के मतदान कार्मिकों के लिये नवीन भवन रोडवेज डिपो पर ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है। इस संबंध में कंट्रोल रूम नं. 0291-2540144, 2540644, 9414141422, 8386880286 जारी किए है, जहां पर मतदान दल संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
व्यवस्थाओं का लिया जायजा
मतदान दलों को जिला निर्वाचन अधिकारी (जि़ला कलेक्टर) हिमांशु गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों के साथ तृतीय प्रशिक्षण के अंतर्गत आवश्यक सावधानियां एवं अन्य प्रक्रिया संबंधी जानकारियां प्रदान की। गुप्ता ने ईवीएम से संबंधित सीआरसी व चेकलिस्ट का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये तथा साथ ही भंडार द्वारा दिए गए बैग के एक-एक समान के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही मतदान दलों को ईवीएम-वीवीपैट मशीनें, निर्वाचक नामावलियां, कंपार्टमेंट की सामग्री, भुगतान, यातायात शाखा द्वारा वाहन एवं पुलिस बल आदि की उपलब्धता का जायजा लिया।

फोटो 14
जिला निर्वाचन अधिकारी ने की मतदान की अपील
कहा- मतदान कर लोकतंत्र में अपनी सहभागिता करें सुनिश्चित
जोधपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) हिमांशु गुप्ता ने जोधपुरवासियों से 25 नवम्बर को हो रहे चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान का फर्ज निभाने की अपील की है।
सभी जोधपुर जिलेवासियों के नाम जारी वीडियो अपील में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि भारत सम्पूर्ण विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव हमारे लोकतंत्र का मूलाधार है। उन्होंने जोधपुर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि 25 नवंबर को सुबह सात बजे से सांय 6 बजे के बीच अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में मतदान अनिवार्य रूप से करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि वोटर अपने से संबंधित मतदान केन्द्र पर पहुंच कर अपनी पहचान का दस्तावेज दिखाकर अपना वोट डाल सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता वोटर आईडी कार्ड (इपिक कार्ड) के अतिरिक्त भी चुनाव आयोग द्वारा मान्य किए गए 12 प्रकार के दस्तावेजों को दिखाकर भी मतदान कर सकते है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जोधपुर के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान अति आवश्यक है इसलिए 25 नवंबर को सुबह 7 से सांय 6 बजे के बीच मतदान अवश्य करें और लोकतंत्र के निर्माण में अपनी सहभागिता निभाएं।

मतदान दिवस पर आज सवैतनिक अवकाश घोषित
जोधपुर। विधानसमा आम चुनाव 2023 के मद्देनजऱ जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) हिमांशु गुप्ता ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अन्तर्गत एक आदेश जारी कर मतदान दिवस 25 नवम्बर को सवैतनिक अवकाश घोषित किया है।
आदेश के अनुसार जिला जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण व फलोदी की समस्त विधानसभा क्षेत्रों में स्थित कार्यालयों, निजी एवं सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, दुकानदारों औद्योगिक उपक्रमों या कारोबार, व्यवसाय में कार्यरत कामगारों के लिए मतदान दिवस 25 नवम्बर को सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है। आदेश में यह भी कहा गया है कि ऐसे कार्मिक जो राज्य के अन्य जिलों के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाता हैं, परन्तु जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण व फलोदी जिले में हैं, उन्हें भी मताधिकार का उपयोग करने हेतु मतदान दिवस 25 नवम्बर को सवैतनिक अवकाश देय होगा।
मनरेगा श्रमिकों को सवैतनिक अवकाश
भारत सरकार के संशोधन अधिनियम संख्या-21/96 द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 में धारा 135 ख में प्रदत्त एवं भारत निर्वाचन आयोग सचिवालय के निर्देशानुसार जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा ने बताया कि आयुक्त ईजीएस के निर्देशानुसार महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत राज्य विधान सभा आम चुनाव 2023 को जिले में विधान सभा चुनाव होने से मतदान दिवस 25 नवंबर को महात्मा गांधी नरेगा श्रमिकों का सवैतनिक अवकाश रखा गया है।
हाईकोर्ट में रहेगा सार्वजनिक अवकाश
राजस्थान हाईकोर्ट में विधानसभा चुनाव 2023 के मतदान दिवस पर 25 नवंबर को अवकाश घोषित किया गया है। रजिस्ट्रार प्रशासन युधिष्ठिर शर्मा ने एक आदेश जारी करते हुए हाईकोर्ट जयपुर बेंच व जोधपुर मुख्यपीठ सहित प्रदेश की अधीनस्थ अदालतों में शनिवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। पुनर्मतदान की स्थिति में केवल संबंधित पुनर्मतदान क्षेत्र में पुनर्मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के लिए समस्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश को अधिकृत किया गया है।
सभी स्कूलों में भी रहेगा अवकाश
राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023 के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) हिमांशु गुप्ता ने आदेश जारी कर जिला जोधपुर व फलौदी में मतदान दिवस पर 25 नवम्बर को समस्त विद्यालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

फोटो 15
इस बार वोटर स्लिप में फोटो की जगह क्यूआर कोड
स्कैन करते ही मिल जाएगी बूथ की जानकारी
जोधपुर। प्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले चुनाव में इस बार एक नवाचार किया गया है। मतदाताओं को फोटो युक्त पर्ची की जगह क्यूआर कोड वाली वोटर स्लिप दी गई है। इसको स्कैन करते ही उनकी जानकारी के साथ ही विधानसभा क्षेत्र और मतदान केंद्र की जानकारी मिल जाएगी। इससे मतदाताओं को मतदान केंद्र खोजने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
नई व्यवस्था के तहत वोटर स्लिप निर्वाचन विभाग की ओर से जिला अधिकारी को दी गई है। यहां से विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर फिर सुपरवाइजर से बीएलओ के पास पहुंची है। बीएलओ घर-घर जाकर बांटने के साथ ही पर्ची के सही वोटर्स को मिल रही है या नहीं का सत्यापन भी कर रहे है। स्लिप पर मतदाता का नाम, फोटो की जगह क्यूआर कोड, हेल्पलाइन नंबर, मतदान केंद्र की जानकारी, सूची में नाम कौन से नंबर पर है आदि जानकारी अंकित है। क्यूआर कोड वाली पर्ची का जारी करने का मकसद चुनाव में पारदर्शिता और मतदाताओं को घर बैठे जानकारी मिल सकेगी।
मतदान के लिए 12 दस्तावेजों में से एक होना जरूरी
विधानसभा चुनाव में वोटिंग के लिए सभी वोटर को वोटर आईडी कार्ड दिखाना होगा। ऐसे वोटर जो अपना फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर सकते हैं, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए 12 ऑप्शनल फोटो पहचान दस्तावेज में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा। निर्वाचन विभाग के अनुसार निर्वाचक फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त ऑप्शनल डॉक्यूमेंट आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाईसेंस, राज्य पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम व केन्द्र सरकार के कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों व डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटो युक्त पासबुक, पैन कार्ड, आरजीआई एवं एनपीआर द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, सांसदों, विधायकों व विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और यूनिक डिसएबीलिटी आईडी (यूडीआईडी) से मतदान किया जा सकता है।

वोटिंग के बाद सेल्फी अपलोड करने पर मिलेगा डिजिटल सर्टिफिकेट
जोधपुर। राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023 में मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से निर्वाचन विभाग की ओर से मतदाताओं को डिजिटल सर्टिफिकेट जारी करने की पहल की गई है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतदान दिवस पर सीईओ राजस्थान की वेबसाइट पर मतदान के उपरांत सेल्फी अपलोड करने वाले मतदाता को डिजिटल सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए मतदान केन्द्रों पर सेल्फी पॉइंट बनाए गए है। मतदान केन्द्रों पर स्थापित सेल्फी पॉइंट से मतदाताओं द्वारा सेल्फी लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर प्रदर्शित लिंक पर क्लिक कर पोर्टल पर अपलोड करने पर डिजिटल सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। सीईओ राजस्थान की वेबसाइट पर अन्य लिंक प्रदर्शित कर दिया गया है जिस पर क्लिक करने पर राज्य के समस्त जिलों के जिलेवार लिंक प्रदर्शित किए गए है। संबंधित जिले के नाम पर क्लिक करने पर उस जिले के पोर्टल से ई-प्लेज सर्टिफिकेट डाउनलोड किया जा सकता है।

फोटो 43, 44
एमडीएम हॉस्पिटल में एक करोड़ के मेडिकल उपकरणों का लोकार्पण
जोधपुर। मथुरादास माथुर अस्पताल में स्त्री रोग विभाग में विजयाश्री चन्द मेहता की याद में उनकी पुत्रियों निर्मला, सुनीता एवं सुषमा मेहता द्वारा शल्य चिकित्सा कक्ष के लिए दिए गए लगभग एक करोड़ के मेडिकल उपकरणों का लोकर्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. दिलीप कच्छवाहा एवं एमडीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ने मेहता परिवार का धन्यवाद दिया एवं भरोसा दिलाया कि इन उपकरणों का उपयोग मरीजों हेतु शीघ्र ही प्रारंभ कर दिया जाएगा। कार्यक्रम में मेहता परिवार ने भी एमडीएम अस्पताल प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यालय का संचालन सनसिटी मेडिकेयर के विपुल जैन द्वारा किया गया। इस दौरान डॉ. रीजवाना, डॉ. मनीष पारख, डॉ. रेखा जाखड़, डॉ. बीएस जोधा, डॉ. विमला चौधरी, डॉ. सरिता जनवेजा, डॉ. कल्पना मेहता, डॉ. संतोष खोखर, रवीन्द्र गुप्ता, योगेन्द्र पुरी, वेदप्रकाश सहित नर्सिंग ऑफिसर उपस्थित रहें।

फोटो 42
दीक्षित की धुंआधार बल्लेबाजी के आगे पस्त हुई जामनगर टीम
69 गेंद पर 9 छक्के व 10 चौकों की मदद से बनाए 119 रन
जोधपुर। शहर की इरफान पठान क्रिकेट अकेडमी में खेली जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता में गुजरात जामनगर की आर के स्पोर्ट्स का जोधपुर की मरुधर क्रिकेट अकादमी से बड़ा मुकाबला खेला गया।
आर के स्पोर्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 268 रन बनाए। जवाब में आई मरुधर क्रिकेट के बल्लेबाज दीक्षित रामानी ने विस्फोटक पारी खेलते हुए 69 गेंदों में 9 छक्के 10 चौके की मदद से 119 रन बनाए। साथ ही आयन व्यास ने 68 गेंद में 14 चौके की मदद से 101 रन जोड़ कर टीम के 274 रन बना जीत हासिल की। आदित्य विश्नोई, आयन व विराट ने 2-2 विकेट लिए। दीक्षित रामानी को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

फोटो 40, 41
गुरु नानकदेव का तीन दिवसीय प्रकाश पर्व आज से
जोधपुर। शहर के शहीद हेमू कालानी चौराहे के समीप स्थित सिंधी गुरु संगत दरबार में 25 नवंबर से तीन दिवसीय गुरु नानकदेव का प्रकाशपर्व मनाया जाएगा।
दरबार के भरत आवतानी ने बताया कि शनिवार को सुबह 11बजे भजन गायक भगत रामभल्ला के सान्निध्य में गुरु ग्रंथ साहिब अखंड पाठ का शुभारंभ किया जाएगा। शाम 5 से 8 बहे तक सुखमणि साहब का पाठ व कीर्तन किया जाएगा। अगले दिन 26 नवंबर को सुबह और शाम को भक्ति आयोजन किए जाएंगे। अंतिम दिन 27 नवंबर को सुबह 11 बजे भगत राम भल्ला, भावना हीरानंदानी की मौजूदगी में गुरु नानकदेव को भोग अर्पित कर शबद कीर्तन होंगे। इसी क्रम में दोपह डेढ़ बजे सामूहिक अरदास उपरांत लंगर सेवा की जाएगी। दरबार के मुख्य संरक्षक लक्ष्मण खेतानी, गोपी जनवानी, प्रभु ठारवानी, वासुदेव खेतानी, रमेश खेतानी, प्रदीप तोलानी, पूनम मोतयानी, रमेश रामनानी, मदन आईदासानी, दीपक मोहनानी, नरेंद्र बुधवानी, दौलत धनकानी, दरबार सोसाइटी के अध्यक्ष मुरली गंगवानी, सचिव राम तोलानी, महेश खेतानी,लखपत धनकानी, विजय मंगानी, हेमंत जानियानी, दीपक मोरदानी, लक्ष्मण शर्मा, नरेंद्र फितानी, राजू संभवानी, किशोर चंगुलानी, नारायण सोनी, कमलेश लिमानी, भरत पहलवानी, राम गुरनानी, सोनू छुगानी सहित समस्त दरबार सेवादारों द्वारा संचालित आयोजन की तैयारियों में जुट गए हैं। इस अवसर पर गुरुद्वारे में डिजिटल लाइटों द्वारा रोशनी की गई है।

फोटो 13
21 जोड़ों का एक साथ हुआ तुलसी विवाह
जोधपुर। रातानाड़ा शिव मंदिर रोड स्थित श्री सिद्ध नागेश्वर महादेव मंदिर में देवउठनी एकादशी को मंदिर महिला मंडल और भक्तों के सहयोग से भक्तिमय माहौल में तुलसी विवाह का आयोजन हुआ।
मंदिर सेविका ललिता जोशी ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर में आकर्षक फूलमंडली और रोशनी से सजावट के साथ शिव परिवार, तुलसी माता व ठाकुरजी का मनोरम श्रृंगार किया गया। संध्या आरती के पश्चात तुलसी विवाह का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें गायिका मंजू डागा, मंजू प्रजापति व महिला मंडल द्वारा तुलसी विवाह के मंगल गीतों व भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इस दौरान क्षेत्र के महेंद्र-भावना सांखला द्वारा सपत्नीक विधि विधान से 21 जोड़ो का तुलसी विवाह सम्पन्न करवाया गया और भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया।

फोटो 9
जेएनवीयू में परीक्षा आवेदन की तिथि बढ़ी
जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ने नई शिक्षा नीति 2020 के तहत स्वयंपाठी आवेदन करने की अंतिम तिथि 50 रुपए विलम्ब शुल्क के साथ 28 नवम्बर तक बढ़ा दी है।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. केआर गेनवा ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा आवेदन भरने से पहले एबीसी आईडी बनानी होगी। उसके बाद ही परीक्षा आवेदन पत्र भरा जाएगा। स्नातक प्रथम सेमेस्टर और स्नातकोत्तर प्रथम सेेमेस्टर के आवेदन ही नई शिक्षा नीति के तहत भरवाए जा रहे हैं। परीक्षा आवेदन ऑनलाइन भरे जा रहे हैं। विस्तृत जानकारी एवं आवश्यक निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अब स्वयंपाठी परीक्षा में भी सेमेस्टर पद्धति लागू होगी।
बीएससी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 4 से
जेएनवीयू के विज्ञान संकाय में नवीन शिक्षा नीति के तहत बीएससी प्रथम सेमेस्टर के ट्रम टेस्ट 4 दिसंबर से शुरू होंगे। समन्वयक प्रो. राजेन्द्र माथुर ने बताया कि विज्ञान संकाय में ट्रम टेस्ट 4 दिसंबर को सुबह 9 से 12 बजे तक प्राणीशास्त्र और दोपहर 1 से 4 बजे तक गणित का ट्रम टेस्ट होगा। पांच दिसंबर को सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक रसायनशास्त्र का ट्रम टेस्ट होगा। वहीं 6 दिसंबर को सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक वनस्पति शास्त्र और दोपहर 1 से सायं 4 बजे तक भौतिक शास्त्र और 7 दिसंबर को सुबह 9 से 1 बजे तक भू-गर्भ शास्त्र, सांख्यिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक का ट्रम टेस्ट होगा। वहीं 8 दिसंबर को सामान्य अंग्रेजी का प्रथम सेमेस्टर ट्रम टेस्ट होगा। ट्रम टेस्ट संबंधी सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है।
क्रॉस कंट्री व साइकिलिंग चयन प्रक्रिया 28 से
जेएनवीयू के क्रीड़ा मंडल की ओर से क्रॉस कंट्री (महिला) की चयन प्रक्रिया 28 नवंबर को सुबह 9 बजे होगी। अगले दिन क्रॉस कंट्री (पुरुष) की चयन प्रक्रिया होगी। 30 नवम्बर को सुबह 9 बजे साइकिलिंग 50 किमी (पुरुष) की चयन प्रक्रिया होगी। इच्छुक प्रतिभागी को उपस्थिति के समय यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स एनरोलमेंट फॉर्म संबंधित विभाग के अधिष्ठाता के हस्ताक्षर, परिचय पत्र, चालान कॉपी, जन्मतिथि प्रमाण-पत्र, सैकण्डरी एवं सी. सैकण्डरी अंकतालिका की फोटो कॉपी/अंतिम कक्षा उत्तीर्ण अंकतालिका की फोटोकॉपी लाना अनिवार्य है।

संविधान दिवस मनाए जाने को लेकर हुई बैठक
जोधपुर। रालसा जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश विक्रान्त गुप्ता के निर्देशानुसार जोधपुर जिला एवं नवगठित फलोदी जिला के सम्पूर्ण राजकीय तथा गैर राजकीय विद्यालयों, महाविद्यालयों, अन्य सभी गृहों एवं छात्रावासों में निवासरत व अध्ययनरत बच्चों तथा केन्द्रीय कारागृहों, उप-कारागृहों, पुलिस थानों में 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाया जाना प्रस्तावित है।
इसी क्रम में शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जिला अध्यक्ष विक्रान्त गुप्ता की अध्यक्षता में विशिष्ठ न्यायाधीश पोक्सो जोधपुर ग्रामीण अनिल आर्य, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव पूर्णिमा गौड, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुखराज गहलोत, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जोधपुर जिला अलका जोशी द्वारा जिला एवं सत्र न्यायालय के प्रांगण में एक विशेष कानूनी जागरूकता और साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष विक्रान्त ने संविधान दिवस के संबध में बताया कि 200 सालों तक अंग्रेजी शासन का कार्यकाल खत्म होने के बाद भारत को एक ऐसे कानून की जरूरत थी, जो देश में रहने वाले लोग, विभिन्न धर्मो के बीच एक समानता और एकता दिला सके। भारत को इस किताब की जरूरत इसलिए थी ताकि देश एकजुट हो और सभी लोगों को बिना किसी भेदभाव के सभी अधिकार मिले, इसलिए आजाद भारत में 26 नवंबर का दिन बेहद ही खास है, इसी दिन देश की संविधान सभा ने मौजूदा संविधान को विधिवत रुप से अपनाया था। न्यायाधीश गुप्ता ने बताया गकि मौलिक अधिकार हमारी ढाल बनकर हमें हमारा हक दिलाते है, वहीं इसमें दिए गए मौलिक कत्र्तव्य हमें हमारी जिम्मेदारियां भी याद दिलाते है। हर भारतीय को पता होना चाहिए कि भारत का संविधान विश्व का सबसे लंबा लिखित संविधान है, जिसमें आज कुल 470 अनुच्छेद और 12 अनुसूचियां हैं, जो 25 भागों में विभाजित हैं। भारतीय संविधान को बनाए जाने में संविधान सभा को 167 दिन लगे जिसके लिए 11 सत्र आयोजित किए गए। अपने मूल रूप में भारतीय संविधान में 395 अनुच्छेद, 22 खण्ड और 8 अनुसूचियां हैं। हमारे संविधान में कुल 1,45,000 शब्द हैं, जो कि पूरे विश्व में सबसे लंबा अपनाया गया संविधान है। हालांकि, इस समय हमारे संविधान में 470 अनुच्छेद, 25 खण्ड और 12 अनुसूचियों के साथ-साथ 5 परिशिष्ट भी हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से न्यायालय के वरिष्ठ कर्मचारी सुरेन्द्र व्यास, गोरधन सिंह, अभिषेक माथुर, नवीन चन्द्र आदि उपस्थित रहे।

वृद्धाश्रम अनुबंध का स्थापना दिवस आज, कई कार्यक्रम होंगे
जोधपुर। भारत भर के बेसहारा बुजुर्गों की कुटिया कहलाने वाला वृद्धाश्रम अनुबंध 25 नवंबर को अपने 21 वर्ष पूरे कर 22वें वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है।
संस्था की संचालिका अनुराधा आडवानी ने बताया कि अनुबंध की जन्म दिवस सेरेमनी को एक भव्य सेलिब्रेशन के रूप में मनाया जाएगा। पहले दिन सुंदर कांड का आयोजन दिनभर चलेगा। कार्यक्रम ओपन मंच की तर्ज पर होगा। आश्रम में रह रहे 110 वृद्ध भी अपने हुनर को दिखाएंगे और खुशी के इजहार को नृत्य व गायन से करेंगे। केक कटिंग से अनुबंध का जन्म दिन मनाया जायेगा और आश्रम में रह रहे सभी लोगों को शामिल किया जाएगा। केक भी इन्हीं के हाथों से काटा जायेगा। 29 नवंबर की शाम को खास बनाने के लिए एक शाम कवि सम्मेलन के नाम की जा रही है। कवियों में पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा, दिनेश बावरा, रोहित शर्मा, सीता सागर, प्रबुद्ध सौरभ व राम अकेला अपने कलम से निकली कविताओं से शाम को यादगार बनायेंगे। आयोजन आश्रम के पास स्थित 7 माइल हेरिटेज में शाम 6 बजे आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम की में हेमलता राजे, ह्यूमन राइट्स कमिशन राजस्थान के प्रेसीडेंट गोपाल कृष्ण व्यास, सुरेश राठी व निर्मल गहलोत अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

कैट परीक्षा का आयोजन कल
जोधपुर। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट सहित अन्य प्रमुख बी स्कूल्स में दाखिले के लिए होने वाले कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा 26 नवंबर को होगी। जयपुर के साथ ही अजमेर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा, सीकर और उदयपुर में भी परीक्षा केंद्र बनाए हैं।
इसमें प्रवेश के लिए छात्रों को कैट में कम से कम 95 पर्सेंटाइल अंक हासिल करने होंगे। इसके बाद ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू का वेटेज भी एडमिशन के क्राइटेरिया में शामिल होगा। परीक्षा का समय दो घंटे का रहेगा। वहीं निशक्तजन को पेपर हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा।

दो दिवसीय तिब्बती चिकित्सा शिविर आज से
जोधपुर। सरदार बैजनाथ शिवनाथमल कोचर परिवार (जालोर वाले) के तत्वावधान में सरदारपुरा सी रोड भैरूबाग, बीसहथ माता मन्दिर के सहयोग से 25-26 नवम्बर को तिब्बती चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा।
आयोजन समिति के पंकज मेहता ने बताया कि प्रत्येक माह के चौथे शनिवार-रविवार को सुबह 8.30 से दोपहर 12 बजे व दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक शिविर लगाया जाता है। इस कड़ी में आगामी 25-26 नवम्बर को यह शिविर लगाया जाएगा। इसमें कैंसर, हदय रोग, पेट की बीमारी, गुर्दा, त्वचा रोग सहित विभिन्न बीमारियों का उपचार तिब्बती चिकित्सा पद्धति के माध्यम से किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *