जैसलमेर जिले के रामदेवरा थाना अन्तर्गत प्रेम प्रसंग के एक मामले में पोकरण पोकरणफील्ड फायरिंग रेंज में एक प्रेमी प्रेमिका के जोड़े ने पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करी। इसमे प्रेमिका नाबालिग थी। यह जोड़ा पिछले 3 दिनो से घर से गायब था जिसकी गुमसुदगी थाने में दर्ज थी। बुधवार रात एक चरवाहे द्वारा दी गई सूचना में फायरिंग रेंज क्षेत्र में प्रेमी युगल के शव पेड़ से लटके हुए मिले। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंची व शव को नीचे उतार कर मोर्चरी में रखवाया व मामले की जांच शुरु करी।
रामदेवरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार रात्रि को रामदेवरा थाना क्षेत्र के कला गांव में जाल के पेड़ से अलग अलग फंदों से लटके हुए दोनो के शव मिले। पेड़ से लटके मिले शवो को देखकर चरवाहे ने पुलिस को सूचना दी। मामले की जानकारी मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह, पोकरण सीओ कैलाश बिश्नोई, रामदेवरा थाना अधिकारी खम्मा राम विश्नोई और हेड कांस्टेबल श्रीराम बिश्नोई मौके पर पहुंचे और दोनों शवो को पेड़ से उतारकर पोकरण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस द्वारा दोनो के परिजनों को सूचित कर आगामी कार्यवाही की जा रही हैं।
सूत्रो ने बताया कि मृतक युवक की पहचान पेंपा राम पुत्र रुगाराम, निवासी रामदेवरा के रूप में हुई हैं जबकि लड़की नाबालिग हैं। यह दोनो 19 नवंबर से घर से गायब थे। युवती के भाई ने पेम्पाराम के खिलाफ पुलिस रामदेवरा पुलिस थाना में 21 नवंबर को मामला दर्ज करवाया गया था। रामदेवरा थाने में दर्ज नाबालिग बहिन को भगाकर ले जाने और आभूषण चोरी के मामले में पुलिस जांच कर रही थी। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।