मालपुरा में मुख्यमंत्री की जनसभा

Share:-

— जिले की शेष कार्यवाही सबसे पहले करने के ऐलान से लोगों में उत्साह
— त्रिकोणीय मुकाबले के बीच अब कांग्रेस की दिख रही मजबूती स्थिति

मालपुरा, 23 नवंबर : मालपुरा के चुनावी रण में जहां इस बार त्रिकोणीय मुकाबले के आसार दिखाई दे रहे थे, वहीं मालपुरा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनसभा ने जनमानस को बदल कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने का कार्य किया है। गहलोत की जनसभा ने मालपुरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के लिए एक प्रकार से संजीवनी बूटी का कार्य कर उसे मजबूत स्थिति में ला दिया है। जनसभा में सीएम गहलोत द्वारा राज्य की कांग्रेस सरकार की कई जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया, वहीं चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले मालपुरा को जिला बनाए जाने के लिए बाकी बची आवश्यक सरकारी कार्यवाही प्राथमिकता के साथ करने के ऐलान से क्षेत्रवासियों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। हर कोई मालपुरा के जिला बनने पर यहां जिलास्तर की तमाम सुविधाएं मिलने को लेकर उत्सुक है और साथ ही गहलोत सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को आगे भी सुचारू रखने के लिए प्रदेश में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए तैयार नजर आ रहा है।
मालपुरा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनसभा से बदले क्षेत्र के हालात और जनमानस के मन को टटोलते हुए विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मौजूदा समय में क्षेत्र में कांग्रेस कुछ बेहतर स्थिति में दिखने लगी है। जानकारों के आंकलन के मुताबिक, सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जनसभा किए जाने के बाद लोगों का झुकाव कांग्रेस की ओर नजर आने लगा है। क्षेत्र में इस बार माली वोटों के ध्रुवीकरण, मालपुरा की राजनीतिक पुरोधा सुरेन्द्र व्यास समेत दिग्गज कांग्रेसी नेताओं के कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में खुलकर सामने आने, निर्दलीय प्रत्याशी के चुनावी मैदान में डटे रहने के चलते परंपरागत गुर्जर वोट बैंक में सैंधमारी होने, क्षेत्र के सभी कांग्रेसजनों द्वारा एकजुट होकर कांग्रेस की जीत के प्रयास करने, कांग्रेस से स्थानीय जाट प्रत्याशी होने, छोटी ओबीसी जातियों के ध्रुवीकरण होने और भाजपा में भीतरघात की स्थिति होने आदि कारणों के चलते कांग्रेस को बड़ा फायदा मिल सकता है। इन सबके अलावा चुनाव में क्षेत्र के सभी कांग्रेसजनों की ओर से एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जीन जान के साथ जनसंपर्क में जुटना भी कांग्रेस के लिए जीत का सबसे बड़ा आधार बन सकता है।

इस बार राज नहीं, रिवाज बदलेगी जनता : घासीलाल चौधरी
— चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झौंकी जान
— कांग्रेस ने पचेवर में रोड के जरिये किया शक्तिप्रदर्शन
मालपुरा, 23 नवंबर : विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन चुनावी प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झौंक कर क्षेत्र में जनसम्पर्क किया। इसी कड़ी में मालपुरा के चुनाव मैदान में मौजूद प्रत्याशियों में से मुख्य रूप से त्रिकोणीय मुकाबले के लिए डटे कांग्रेस, भाजपा एवं एक निर्दलीय ने क्षेत्र में कई जगहों पर रोड शो कर लोगों से संपर्क साधा। रोड शो में जहां प्रत्याशियों की ओर से पूरी ताकत के साथ शक्तिप्रदर्शन किया गया, वहीं रोड शो के माध्यम से जनसंपर्क कर अपने अपने पक्ष में मतदान करने की अपील भी। अलसुबह से शुरू हुआ प्रचार का सिलसिला पूरी ताकत के साथ दिनभर चलता रहा और शाम को पांच बजे के बाद प्रचार का शोर पूरी तरह से थम गया। इसके बाद जनसभा, जुलूस, रैली और अन्य कार्यक्रमों पर रोक रहेगी। चुनाव प्रचार का शोर थमने के बाद चुनावी मैदान में मौजूद प्रत्याशी अब डोर टू डोर लोगों से सम्पर्क कर वोटर्स को अपने पाले में लाने की कवायद करेंगे।
मालपुरा में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दावे, वादे, आरोप-प्रत्यारोप, गाने-बजाने से मतदाताओं को रिझाने के लिए कांग्रेस, भाजपा और चुनावी मैदान में मौजूद एक निर्दलीय की ओर से क्षेत्र में कई जगहों पर रोड शो के जरिये शक्तिप्रदर्शन कर जनसंपर्क किया गया। कांग्रेस प्रत्याशी घासीलाल चौधरी ने अलसुबह क्षेत्र के कई गांवों में जनसंपर्क करने के बाद विधानसभा क्षेत्र के पचेवर में रोड शो का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों ट्रेक्टरों एवं अन्य वाहनों के काफिले के साथ हजारों की संख्या में उनके समर्थक एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। रोड शो के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के साथ ही कांग्रेस के कई पदाधिकारी भी उनके समर्थन में शामिल हुए और लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी घासीलाल चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री की जनसभा से जनता के बीच कांग्रेस का माहौल बन चुका है। खुद मुख्यमंत्री द्वारा मालपुरा को जिला बनाने को लेकर की गई घोषणा से क्षेत्रवासियों में जोरदार उत्साह है। कांग्रेस सरकार की ओर से चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाएं पूरे प्रदेश की जनता के लिए फायदेमंद एवं उपयोगी साबित हुई है। इसके साथ ही आने वाली कांग्रेस सरकार में प्रदेशवासियों के लिए सात गारंटी योजनाएं लोगों के लिए सुगम, आसान एवं सुखद जीवन का आधार बनेगी। मालपुरा क्षेत्र के लोग पिछले 10 सालों विकास का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब समय आ गया है कि पूरे विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण तरीके से विकास हो। इसके लिए क्षेत्र की जनता ने अब यहां से कांग्रेस को भारी मतों से जीत दिलाने का मन बना लिया है और प्रदेश में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, जो इस बार राज नहीं, रिवाज बदलने का कार्य करेगी।
फोटो कैप्शन : कांग्रेस की ओर से पचेवर में निकाले गए रोड शो में शामिल हजारों समर्थकों एवं वाहनों का काफिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *