मानपुरा माचेड़ी दिल्ली जयपुर हाइवे पर चंदवाजी के पास स्थित निम्स अस्पताल में अंगदान महादान के तहत तिजारा निवासी बबीता ने अपने बेटे के शरीर के चार प्रमुख अंग निम्स हाॅस्पीटल को दान कर दिए। उनका 28 वर्षीय पुत्र 14 नवंबर को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे 15 नवंबर को निम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उसका ब्रेन डेड हो गया था।
इसकी जानकारी मिलने पर निम्स हॉस्पिटल के निदेशक डा. पंकज सिंह ने उसके परिजनों से संपर्क कर उन्हें अंगदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि इसके अंगों से चार जिंदगी बचाई जा सकती हैं। इससे प्रेरित होकर युवक की मां एवं उसके परिजनों ने अभूतपूर्व साहस और समाज सेवा का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत करते अपने बेटे के लिवर, किडनी, हार्ट और फेफड़े निम्स हाॅस्पीटल को दान कर दिए।
इस दौरान युवक की माता कलगांव, तिजारा निवासी बबीता देवी गमगीन माहौल में बताया कि इन अंगों के रूप में उसका बेटा चार शरीरों में जिंदा रहेगा। यही सोचकर हमने बेटे के सभी अंगदान कर दिए।
इस दौरान डा. पंकज सिंह ने अंगदान करने वाले युवक की परिजनों को आभार पत्र प्रदान किया और अंग वस्त्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।साथ ही पूरे परिवार का इलाज निम्स हॉस्पिटल में ताउम्र निःशुल्क किया जाएगा।
ग्रीन कोरीडोर बनाकर भेजे गए अंग
सभी ओपचारिकताएं पूरी करने के बाद जिला कलेक्टर के निर्देश पर चारों अंगों को विभिन्न अस्पतालों में भिजवाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर स्थापित किया गया। इन सभी अंगों को आज ही अन्य रोगियों के शरीर में ट्रांसप्लांट किया जाएगा।