जोधपुर। विधानसभा आम चुनाव 2023 के अंतर्गत मतदान दलों के सुरक्षित एवं सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) हिमांशु गुप्ता द्वारा पूर्व में आदेश जारी कर एरिया मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई थी जिसमें आंशिक संशोधन किया गया है।
संशोधित आदेश के तहत शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए उपायुक्त (जोन 3 व 4) जोधपुर विकास प्राधिकरण श्रवण सिंह राजावत के स्थान पर अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम दक्षिण विशाल दवे, भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए उप सचिव एवं भूमि अवाप्ति अधिकारी एवं उपायुक्त (जोन-5) प्रकाश चन्द अग्रवाल के स्थान पर जिला परिवहन अधिकारी दिनेश कुमार मीणा, सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम दक्षिण विशाल दवे के स्थान पर उपायुक्त (जोन 3 व 4) जोधपुर विकास प्राधिकरण श्रवण सिंह राजावत तथा जोधपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए जिला परिवहन अधिकारी दिनेश कुमार मीणा के स्थान पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट जोधपुर शहर द्वितीय श्वेता कोचर को एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
2023-11-23