मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजा शिकायती पत्र, भ्रामक दुष्प्रचार करने का लगाया आरोप
जोधपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधि, मानवाधिकार एवं आरटीआई विभाग ने एक बार फिर भाजपा द्वारा प्रतिदिन प्रिंट मीडिया में प्रकाशित करवाए जा रहे चुनावी विज्ञापनों के खिलाफ शिकायत की है। कांग्रेस विधि विभाग से जुड़े अधिवक्ताओं ने आज जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्फत मुख्य चुनाव आयुक्त को एक शिकायत पत्र प्रेषित किया है जिसमें भाजपा द्वारा राजस्थान सरकार एवं कांग्रेस के विरुद्ध अखबारों के माध्यम से दुष्प्रचार करने व आपसी माहौल बिगाडऩे को लेकर कार्यवाही करने की मांग की गई है।
विधि, मानवाधिकार एवं आरटीआई विभाग के जिलाध्यक्ष एडवोकेट दिनेश कुमार जोशी ने बताया कि राजस्थान विधानसभा का चुनाव 25 नवंबर को होना है जिसमें मुख्य मुकाबला कांग्रेस व भाजपा के बीच है। इसमें भारतीय जनता पार्टी जनता को भ्रमित कर कांग्रेस के विरुद्ध झूठा दुष्प्रचार कर रही है एवं धार्मिक एवं सामाजिक वैमनस्य फैलाकर राजस्थान की सता हासिल करना चाहती है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की अलग-अलग समय हुई घटनाओं को एक साथ जोडक़र दो दिनों से विभिन्न समाचार पत्रों के मुख्य पृष्ठ पर एक ताजा खबर के रूप में प्रकाशित करवा रही है जिसकी वजह से जनता में भ्रम पैदा हो रहा है। वह कांग्रेस पार्टी एवं वर्तमान सरकार के विरुद्ध दुष्प्रचार कर रही है। साथ ही आमजन को एक दूसरे के संप्रदाय व जाति के विरूद्ध खड़ा करने का प्रयास किया जा रहा है जबकि उक्त सारे प्रकरण अलग-अलग समय में घटित हुए है तथा अलग-अलग न्यायालयों में प्रकरण विचाराधीन है। राजस्थान सरकार या कांग्रेस पार्टी का उक्त घटनाओं से कोई सरोकार नहीं है जो आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है। इस लिए भ्रमित व दुष्प्रचार करने पर भाजपा के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की मांग की गई। साथ ही समाचार पत्रों को ऐसे भ्रामक दुष्प्रचार करने से रोका जाए तथा प्रचारित किए गए उक्त विज्ञापनों के लिए जनता से खेद ज्ञापित करने के लिए निर्देशित करावें।