जोधपुर। अवैध रूप से बजरी का खनन कर रहे बजरी माफिया के खिलाफ खनिज विभाग ने विवेक विहार थाने में दर्ज कराया गया।
खनिज विभाग के कार्मिक नवदीप ने एनएच 62 काटियापाड़ी के पास अवैध रूप से बजरी का खनन कर परिवहन कर रहे चतुराराम देवासी के खिलाफ अवैध रूप से बजरी का खनन कर परिवहन करने का मुकदमा दर्ज कराया।
अवैध शराब जब्त:खेड़ापा थानाधिकारी ओमप्रकाश ने नांदिया जाजड़ा गांव में अवैध रूप से शराब बेच रहे श्रवण नायक को गिरफ्तार कर बेचने को रखी देशी अंग्रेजी शराब जब्त की। पीपाड़ शहर थाने के एसआई देवाराम ने साथीन गांव में अवैध रूप से शराब बेच रहे नारायणसिंह को गिरफ्तार कर बेचने को रखी अवैध शराब जब्त की।
2023-11-23