जोधपुर। पुलिस कमिश्नरेट के सरदारपुरा थाने में सोना दिलाने के नाम पर 3 लाख 35 हजार 700 रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला कोर्ट के जरिए दर्ज किया गया है। आरोप है कि एलआईसी एजेंट का काम करने वाले व्यक्ति को आरोपी ने सस्ती रेट में सोना बेचने के नाम पर झांसे में लेकर ठगी का शिकार बनाया। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया।
थाने में दी रिपोर्ट में बारहवी रोड निवासी परीक्षित भूतड़ा ने बताया कि वो एलआईसी एजेंट का काम करते हैं। उनके मित्र के जरिए विनय जैन से मुलाकात हुई। विनय ने बताया कि उसका हीना जेम्स स्टोन नाम से सोने व नगीनों को खरीदने बेचने का काम है। इसके चलते उससे अच्छी जान पहचान हो गई। इसका फायदा उठाकर 13 जुलाई को आरोपी ने उसे घरेलू आवश्यकता के लिए सोने के गहने तैयार करने का आश्वासन दिया। उसकी बातों में आकर 55 हजार 700 रूपए एडवांस पेमेंट के तौर पर बैंक में ट्रांसफर करवाए। कुछ समय बाद जब गहने तैयार होने को लेकर विनय जैन से पूछा तो उसने बताया कि उसके जेवरात तैयार हो गए हैं। बाकी का पेमेंट करने पर गहने दे दिए जाएंगे। इस पर 2 सितम्बर को 2 लाख 80 हजार रुपए आरोपी को अपने मित्र की मौजूदगी में दिए। इसके कुछ दिनों बाद जब उससे सोने के आभूषण की डिलीवरी के बारे में पूछा गया तो जल्द सोना देने का आश्वासन दिया। फोन करने पर रिसीव करना बंद कर दिया। घर पर जाने पर भी अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया। आरोपी ने उनके मित्र के साथ भी सोना दिलाने के नाम पर आठ लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। इस मामले को लेकर एक अक्टूबर को वो सरदारपुरा थाने में पहुंचे, लेकिन मामला ही दर्ज नहीं किया गया। फिर 11 अक्टूबर को पुलिस कमिश्नर को प्रार्थना पत्र दिया गया। मामला दर्ज नहीं होने पर मजबूर होकर कोर्ट की शरण ली। अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी विनय जैन निवासी मोहनपुरा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
2023-11-23