भोंपू प्रचार के अंतिम दिन जनसंपर्क अभियान ने पकड़ी गति

Share:-


रैली व सभाओं पर रहा जोर, कई स्थानों पर प्रत्याशियों का हुआ स्वागत
जोधपुर। विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए अब सिर्फ कुछ घंटे बचे हैं। भोंपू प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्र में पूरा जोर लगाया। प्रचार अभियान के तहत प्रत्याशियों के समर्थन में वाहन रैली निकाली तो कहीं उनकी सभाएं आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने अपने क्षेत्र में आने वाले समय में जनसमस्याओं को दूर करने का भी आश्वासन दिया।
शहर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा पंवार ने आज भगत की कोठी, घांची कॉलोनी, फतेहपोल, नवचैकिया, लखारा बाजार, सरस्वती नगर सहित विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों से संपर्क साधकर मत-समर्थन देने की अपील की। इस दौरान मनीषा पवंार का महिलाओं व युवतियों ने कुमकुंम का तिलक, फूलमाला, चुनड़ी व साफा पहनाकर भावभीना अभिनंदन किया।
वहीं सूरसागर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जोशी ने मरूधर केसरी नगर में जनसंपर्क किया। यहां मरूधर केसरी नगर समिति ने उनका स्वागत किया और मत व समर्थन का भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *