झालावाड़ पूर्व सीएम वंसुधरा राजे का रोड शो शुरू, सड़कों पर जुटी भारी भीड़

Share:-

Rajasthan Assembly Election 2023: स्वयं की विधान सभा झालरा पाटन के कस्बें सुनेल में पूर्व सीएम वंसुधरा राजे का रोड शो शुरू, सड़कों पर जुटी भारी भीड़
पूर्व सीएम वंसुधरा राजे आज अपनी ग्रह जिला झालावाड़ की विधान सभा डग में ताबड़तोड़ रैली कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने सुलिया समेत कई स्थानों में जनसभा को सम्बोधित कर बीजेपी प्रत्याक्षी कालुलाल मेघवाल को जितने की अपील की गई. फिर उसके बाद स्वयं की विधान सभा झालरा पाटन के कस्बें सुनेल में खुली जीभ में सवार होकर सुनेल के कस्बें के हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी से लेकर महराणा प्रताप सर्किल पुर्वज मार्केट ग्राम पंचायत रंजा चौक राममंदिर चौक छतरी चौक तक लगभग 3 किलोमीटर का रोडशो किया गया.देर शाम को पूर्व सीएम राजे का सुनेल कस्बें में शुरू हुआ रोड शो बेहद खास रहा। खुली जीप में यहां पूर्व सीएम राजे
पहुंची थी। रोड शो में पूर्व सीएम राजे के साथ प्रधान सीता कुमारी भील, आरपीएससी पूर्व चेयरमैन श्याम सुंदर शर्मा, पूर्व विधायक कन्हैयालाल पाटीदार ,पूर्व विधायक अनिल कुमार जैन समेत कई भी मौजूद थे। पूर्व सीएम राजे पहुंचने से पहले यहां पुरुष एवं महिलाए पलक पावड़े बिछाकर उनका इंतजार कर रहे थे।
लोगोँ ने जगह पुष्प माला पहनाकर तलवार भेंट कर पुर्व सरपंच रानी सोनी ने चुंदड़ी ओढ़ाकर स्वागत किया. जनता के बीच पूर्व सीएम राजे के चेहरे पर भी खास मुस्कान दिखी।राजे ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *