परिणाम बतायेंगे मोदी की गारंटी या गहलोत का चला जादू
पाली 23 नवम्बर विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में भाजपा और कांग्रेस सहित विभिन्न दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा ने कांग्रेस को चुनाव प्रचार में पछाड़ देते हुए अपने स्टार प्रचारकों के बलबूते चुनावी मैदान में उतार कर जन समर्थन जुटाने के लिए अंतिम समय तक प्रयास करती हुई दिखाई दी,वही कांग्रेस मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दम चुनावी वैतरणी पार करने के लिए सरकार के काम के नाम पर मतदाताओं से अपने पक्ष रिझाने का भरसक प्रयत्न करती नज़र आ रही है । देर शाम चुनाव प्रचार अभियान की अवधि ख़त्म होने के साथ ही मतदाताओं के घरों तक पार्टी कार्यकर्ता दस्तक देने लग गये हैं । हालाँकि चुनावी परिणाम आने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि जनता पर प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी का कितना असर हुआ है, या फिर गहलोत की जादूगरी चली । पिछले चुनाव में छह सीटों परक्लीन स्वीप हो चुकी कांग्रेस के पास खोने को कुछ नहीं है । पाली जिले की छह सीटों को साधने के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाडन में चुनावी सभा को संबोधित किया तो गृहमंत्री मंत्री अमित शाह ने जैतारण मे सभा ली । कांग्रेस की कमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सँभालते हुए बुधवार को सोजत में चुनावी सभा को संबोधित किया। प्रचार अभियान में भाजपा ने कांग्रेस को काफ़ी पिछे छोड दिया है । पाली विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ज्ञानचंद पारख और कांग्रेस प्रत्याशी भीमराज भाटी मतदाताओं के बीच जाकर दावा कर रही है कि यदि जनता उन्हे चुनकर विधानसभा में पाली का प्रतिनिधित्व करने भेजती है तो क्षेत्र के विकास, स्थानीय समस्याओं, पेयजल संकट, प्रदूषण की समस्या सहित अन्य मुद्दों पर क्या प्राथमिकताएं करेंगे ताकि पाली का चहुमुखी विकास हो और पाली प्रगति के पथ पर अग्रसर हो। भाजपा व कांग्रेस दोनों ही उम्मीदवारों की बीच पाली विधानसभा मे पहली बार काँटे की टक्कर देखने को मिल रही है ।
2023-11-23