चौमहला: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गुरुवार को चौमहला कस्बे में पहुंची जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए आगामी विधानसभा में भाजपा को विजय बनाने का आह्वान किया, इस दौरान वसुंधरा राजे ने कहा कि झालावाड़ व डग विधानसभा से मेरा पिछले 35 वर्षों का रिश्ता है यहां विकास कार्य करवाने में हमने कोई कमी नहीं छोड़ी और भाजपा सरकार आने पर झालावाड़ तथा डग- चोमेला क्षेत्र को सिंचाई, बिजली, पेयजल,सड़क, चिकित्सा,शिक्षा में क्षेत्र को अव्वल बनाने का कार्य किया जाएगा, राजे ने उपस्थित जनसमूह के सामने भाजपा प्रत्याशी कालूराम मेघवाल के गले में माला डालकर उन्हें जिताने की बात कही। इस दौरान राजे ने भाजपा की सरकार में किए गए विकास कार्यों तथा केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला, जनसभा के दौरान बड़ी संख्या जन सैलाब उमड़ा।
2023-11-23