प्रदेश भर में प्रचार के साथ सचिन पायलट ने देर शाम तक ग्रामीण क्षेत्र में सभाओं को संबोधित किया

Share:-

टोंक: सचिन पायलट ने कल शाम को तीन ग्राम पंचायतों दाखियाए मेहंदवास और सोनवा के सात गांवों में व्यापक जन संपर्क किया और सभाओं को संबोधित किया जहां भारी संख्या में ग्रामवासियों ने उनका जगह जगह स्वागत किया। उनके साथ श्री प्रदेश काग्रेस कमेटी के सदस्य सउद सईदी, काग्रेस जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद बैरवा, विभानसभा प्रभारी अनिल चौपड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष सरपंच संघ हंसराज फागणा, ब्लाक अध्यक्ष कैलाशी देवी मीणा, मोसमी मीणा, रामप्रसाद, धारवाल, जगदीश गुर्जर, अब्दुल खालिद, इरशाद खांन, शौकिन, राजू बन्ना, नफीस, आशाराम मीणा, रामफूल मीणा नवाबपुरा, रामकेश मीणा, मनोहर लाल गुर्जर, धर्मराज भावता, राहुल सैनी, मोहम्मद नसीम अन्सारी, रतन यादव, दिनेश यादव, सीताराम केवट मण्डावर, प्रभु लाल, प्रभु बैरवा, कमलेश सरपंच, गिर्राज चौधरी, रामअवतार प्रजापत, शंकर देवली, छोटू लाल सरपंच, शंकर गुर्जर, गिर्राज भूरी, रहे।

किसी को मेरी चिन्ता करने की जरूरत नहीं है, मैं खुद सतर्क हूं-सचिन पायलट
टोंक,(भगवान सहाय शर्मा): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर टोंक कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट ने कहा कि किसी को मेरी चिन्ता करने की जरूरत नहीं है, मैं खुद सतर्क हूं। टोंक से कांग्रेसी प्रत्याशी सचिन पायलट ने एक बातचीत में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो टिप्पणी की है, उसे लेकर कोई विश्वास नहीं करेगा, ना ही मेंरी पार्टी विश्वास करेगी और ना ही लोग विश्वास करेगें, मैं अपने भविष्य को लेकर ख्पाुद सतर्क हूं, किसी को मेरी चिन्ता करने की आवश्यकता नही है। मैने प्रधानमंत्री के व्यक्तय को रेखा वो पूरी तरह तथ्यों से परे है। सच यह है कि मेरे पिता राजेश पायलट ने स्व. इन्दिरा गांधी से प्रेरित होकर कांग्रेस में सदस्यता ग्रहण की थी। उन्होने बहुत लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी व देश की सेवा की। पायलट ने कहा कि में भी लंबे समय से कांग्रेस की सेवा करता आया हूं। और आगे भी कांग्रेस पार्टी के लिए आम कार्यकर्ता की तरह काम करता रहूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *