हरियाणा से तस्करी कर गुजरात लेजा जा रही 20 लख रुपए की अंग्रेजी शराब के साथ कंटेनर जप्त, चालक गिरफ्तार

Share:-


भीलवाड़ा । जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुर थाना पुलिस ने नाकाबंदी में एक ट्रक कंटेनर से तस्करी कर ले जाये जा रहे अंग्रेजी शराब की 225 पेटी जब्त कर हरियाणा के चालक को गिरफ्तार कर लिया। चालक ने यह कंटेनर हरियाणा से भिवंडी ले जाने और शराब को रास्ते में गुजरात के मोडासा में खाली करवाने की बात कबूल की है। साथ ही चालक ने यह भी खुलासा किया है कि केबल वायर भरने के बाद यह कंटेनर एक व्यक्ति ले गया और शराब भरकर लाने के बाद उसे कंटेनर संभलाया था।

पुर थाना पुलिस के अनुसार, थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर, दीवान यशवीर, जितेंद्र सिंह, हीरालाल, विशंभर दयाल, बलवीर सिंह और चालक अर्जुन सिंह के साथ पुर ओवरब्रिज के नीचे नेशनल हाइवे 48 पर अजमेर-चित्तौडग़ढ़ हाइवे पर पहुंचे। जहां शराब तस्करी की मुखबिर से सूचना मिली। इसके चलते उन्होंने नाकाबंदी लगाकर अजमेर की ओर से आने वाले वाहनों की चैकिंग शुरु की।सूचना के मुताबिक अजमेर की ओर से आये कंटेनर को रुकवाया। ट्रक चालक से पूछताछ की तो उसने खुद को हरियाणा के नूंह जिले के गांव ढाढोला का निवासी तोफिक खान 28 पुत्र नूरा खान बताया। साथ ही चालक ने कंटेनर में केबल वायर भरे होने की बात भी कहते हुये कागजात पेश किये जो भिवाड़ी से भिवाड़ी के थे। पुलिस शराब तस्करी के संदेह के चलते कंटेनर को थाने ले गई। जहां कंटेनर को चैक किया तो उसमें केबल वायर के बड़े बॉक्स के ऊपर शराब पेटियां रखी नजर आई। पुलिस ने शराब के शराब पेटियां नीचे उतरवा कर गिनती की जो 225 पेटी थे।
इनमें रॉयल चैलेंज प्रिमियम व्हिस्की बोतल के 50 पेटी , इसी ब्रांड के पव्वे की 4 पेटी , ऑफिसर्स चॉइस ब्लू सुपिरियर ग्रीन व्हिस्की बोतल के 4 और पव्वे की 4पेटी , मेकडॉवेल नवंबर वन कलेक्शन व्हिस्की बोतल 50 पेटी और पव्वे 50 पेटी , ऑल सेसंश गोल्डन क लेक्शन रिजर्व व्हिस्की बोतल के 26 और पव्वे की 3 पेटी , रॉयल ग्रीन क्लासिक ब्लेंडेड व्हिस्की पव्वे की दो पेटी शामिल है।पुलिस ने बिना लाइसेंस परमिट के परिवहन की जा रही शराब सहित कंटेनर को जब्त कर चालक तोफिक खान को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *