उदयपुर, 21 नवम्बर(ब्यूरो): शहर की गोवर्धनविलास थाना पुलिस अवैध रूप से पिस्टल सप्लाई करने वाले मध्यप्रदेश मूल के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूर्व में भी उसे अवैध रूप हथियार की सौदेबाजी करने तथा मादक पदार्थ की तस्करी करने पर गिरफ्तार किया जा चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव के चलते जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के निर्देश पर जारी अभियान के दौरान गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने नीमच—मध्यप्रदेश के बगाना निवासी यूसूफ उर्फ बटन पुत्र अजीज खान को गिरफ्तार किया। जो यहां खांजीपीर बीड़ा में भाजपा कार्यालय के पीछे मकान में रह रहा था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। जांच में पता चला कि उसके खिलाफ शहर के नाई थाने में मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर तथा गोवर्धन विलास थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला पहले से दर्ज है।
इधर, नाई थानाधिकारी अजय सिंह ने बताया कि 18 नवम्बर को भरतपुर मूल के एकलिंगपुरा कॉलोनी में रह रहे विष्णु सेन उर्फ मुकेश उर्फ केकडी पुत्र सुरेश चन्द सेन, सवीना निवासी शादाब पुत्र शहजाद, कोटड़ा निवासी अभियाराम उर्फ अबिया उर्फ अम्बा पुत्र रावता गमार को मादक पदार्थ तथा दो कारतूस के साथ एक देशी पिस्टल बरामद की थी। जिससे हुई पूछताछ से पता चला कि उसे पिस्टल सप्लाई करने वाला यूसूफ उर्फ बटन ही था।
2023-11-21