ओपीएस रक्षा रथ यात्रा निकाली

Share:-

राज्य कर्मचारियों के परिवारों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

जोधपुर। कांग्रेस सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना की सौगात देकर कर्मचारी परिवारों को जो आजीवन सुरक्षा प्रदान की है उसके समर्थन व योजना रक्षा की भावना को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से राजस्थान राज्य कर्मचारी परिवार कल्याण समिति की ओपीएस रक्षा रथ यात्रा निकाली गई।
ओपीएस रक्षा रथ यात्रा को आज राजस्थान पशु संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सोलंकी, राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा व महापौर कुंती परिहार ने झंडी दिखा कर रवाना किया। यह यात्रा सरदारपुरा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक गहलोत के पावटा स्थित प्रधान चुनाव कार्यालय से मारवाड़ भ्रमण हेतु कर्मचारियों के परिजनों सहित अनेक गणमान्य नगरों की उपस्थिति में प्रारंभ हुई। इस अवसर पर पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सोलंकी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुरानी पेंशन योजना लागू करके न केवल कर्मचारियों का बुढ़ापा सुरक्षित किया है अपितु उनमें नव उत्साह का संचार करते हुए सरकारी काम को समर्पित भाव से करने का जज्बा भी पैदा किया। रक्षा रथ यात्रा प्रारंभ करने वाले कर्मचारी परिजनों को धन्यवाद देते हुए राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने विभिन्न योजनाओं से पूरे प्रदेश वासियों को सामाजिक सुरक्षा देते हुये राज्य कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना की सौगात से 9 लाख कर्मचारियों के परिवारों को जीवन का संबल प्रदान किया है, जिससे पूरे राजस्थान मे उत्साह का वातावरण है। बोराणा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने कर्मचारियों की इस जीवन कल्याणकारी योजना बंद करके उनमें असुरक्षा व भय का भाव पैदा कर दिया था जिसे गहलोत सरकार ने वापस प्रारंभ करके कार्मिकों में नव उत्साह का संचार किया है।

इस अवसर पर परिवार कल्याण समिति की संयोजक किरण कंवर रावलोत ने बताया कि भाजपा सरकार द्वारा देश में ओपीएस बंद करके कर्मचारी परिवारों पर कुठाराघात किया था, जिसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साहसिक निर्णय करके देश में एक आदर्श स्थापित किया है। रक्षा यात्रा के शुभारंभ पर कांग्रेस जिला सचिव रुबिन खान, महिला नेता किरण गहलोत, सोशियल मीडिया प्रभारी अनीता परिहार सहित कर्मचारी कल्याण समिति की कलावती, बीना बालानी, सुशीला गौड़, अर्चना डारा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *