जोधपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 नवंबर को जोधपुर आएंगे। वे यहां भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का कुछ दिन पहले भी जोधपुर आने का कार्यक्रम बना था लेकिन वह बाद में स्थगित हो गया। एक बार फिर उनके जोधपुर का कार्यक्रम बनाया गया है। इस बार वह बुधवार को सुबह जोधपुर आ रहे है। वह सुबह साढ़े नौ बजे बीजेएस स्थित मटकी चौराहा पर सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी प्रो. महेंद्रसिंह राठौड़ व अन्य भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
2023-11-21