मंत्री अर्जुनराम मेघवाल गाड़ी पर साथ रहे, रास्ते में मोदी-मोदी नारों और मंत्रोच्चार के बीच पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत
बीकानेर, 20 नवंबर : राजस्थान प्रदेश में धुआंधार चुनावी प्रचार पर निकले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार शाम को बीकानेर पहुंचे और यहां भाजपा बीकानेर पश्चिम प्रत्याशी जेठानंद व्यास और बीकानेर पूर्व भाजपा प्रत्याशी सिद्धी कुमारी के लिए रोड-शो किया। लगभग साढ़े तीन किमी लंबे रोड-शो रूट पर निकले मोदी के साथ गाड़ी में भाजपा के बीकानेर सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल मौजूद रहे। रास्ते में दोनों ओर खड़े लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए और मोदी ने मकानों की छतों की ओर देखकर भी हाथ जोड़ अभिवादन किया। भीड़ के इसी दौरान प्रधानमंत्री ने गाड़ी से झुककर सुरक्षाकर्मियों को कुछ कहना चाहा भीड़ के स्वागत के दौरान।