दौसा, 20 नवंबर: आजाद समाज पार्टी के के मुखिया आजाद रावण ने कहाकि विधानसभा चुनाव में इस बार सत्ता की चाबी आजाद समाज पार्टी के हाथ में होगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में हनुमान बेनीवाल मुख्यमंत्री होंगे। चंद्रशेखर आजाद और हनुमान बेनीवाल सोमवार को यहां अपनी पार्टी के प्रत्याशी राधेश्याम नांगल के समर्थन में चुनाव सभा को संबोधित करने के लिए आए थे। इस दौरान चंद्रशेखर ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल रहा। ऐसे में सत्ता की चाबी उनके हाथ में होगी। यह चुनाव प्रदेश का भविष्य तय करेगा। फैसला मतदाताओं को लेना है। उन्होंने कहा कि सत्ता के मद में चूर कांग्रेस के मंत्री अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि 3 दिसंबर को उनका जन्मदिन है। आप मुझे जन्मदिन का तोहफा जरूर दें। हमारी पार्टी को विजयी बनाकर यह तोहफा दोगे तभी सत्ता मिलेगी।
आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल बोले कि सरकार ने हेलीपैड के समीप उन्हें सभा की अनुमति नहीं दी। हेलीपैड से 10 किमी आकर यहां सभा को संबोधित करना पड़ रहा है। इससे उनके आगे के कार्यक्रम प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा मौन रहकर कांग्रेस सरकार का समर्थन कर रही है। वसुंधरा और गहलोत में गठबंधन है। राजस्थान आज अपराध में अव्वल है। किसान आत्महत्या को मजबूर ह। लोगों में अपराधियों का खौफ है। पेपर लीक से युवा परेशान हैं और महिलाओ की इज्जत तार तार हो रही है। थानागाजी, प्रतापगढ़ के कांड अभी नही भूले हैं। बजरी माफिया फल फूल रहा है। कांग्रेस ने राजस्थान के माथे पर अपराध का कलंक लगाया है। इस चुनाव में जबरदस्त आंधी आ रही है। यह आंधी जवानों की और किसानों की है। सत्ता की चाबी आएगी तो, आप लोगों को बेहतर व्यवस्था मिलेगी।
सभा को एएसपी प्रत्याशी राधेश्याम नांगल, घासीलाल ग्रामीण, इंद्र कुमार मीणा, आरएलपी के जिला संयोजक रामजीलाल बैलगाड़ी, रामलाल गोठवाल, लक्ष्मी नारायण मीणा ने संबोधित किया। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रशीद बाबू नागौरी ने मंच पर आकर एएसपी को सपा का समर्थन देने की घोषणा की। सभा के बाद भीड़ के कारण गुप्तेश्वर रोड व लालसोट रोड सहित गांधी तिराया और आगरा जयपुर रोड पर जाम लग गया। काफी प्रयास के बाद पुलिसकर्मियों ने जाम खुलवाया।
2023-11-20