दो अन्य झुलसे, शार्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान
उदयपुर, 20 नवम्बर(ब्यूरो): शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र स्थित सुमन फूड फैक्ट्री में सोमवार को अचानक आग लग गई। हादसे में एक युवा मजदूर जिंदा जल गया, जबकि दो अन्य झुलस गए। उन्हें सरकारी एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग इतनी भयानक थी कि महज 5 मिनट में युवक का सिर से लेकर पैर तक पूरा शरीर जलकर राख हो गया। घटना मादड़ी इंडस्ट्रीयल एरिया की गली नंबर सी—9 स्थित सुमन फूड फैक्ट्री की है। भीषण आग में एक युवक जिंदा जल गया। जिसकी उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के पारा गांव के मोहन(32)पुत्र रामगुलाम पासवान के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही नजदीकी सुंदरवास स्थित स्टेशन से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन कुछ ही मिनटों में आग इतनी तेज भड़क उठी थी कि सब कुछ जलकर खाक हो गया। घटना के समय फैक्ट्री मालिक विशाल गवानी मौके पर नहीं था और पुलिस की सूचना पर वह मौके पर आया। पुलिस ने बताया कि आग पर काबू पाया जाता उससे पहले मोहन पूरी तरह जल चुका था। घटना के समय वह फैक्ट्री के अंदरूनी क्षेत्र में था, जबकि बाहरी क्षेत्र में मौजूद दो अन्य युवक भी आग में घिर गए थे लेकिन दमकल दल उन्हें बचाने में सफल रही। पुलिस ने आग से गंभीर रूप से झुलसे दोनों युवकों को उपचार के लिए एमबी अस्पताल पहुंचाया, जबकि मोहन का शव अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में रखवाया गया। उसके परिजनों के उदयपुर पहुंचने पर संभवत: मंगलवार को ही उसका पोस्टमार्टम हो पाया जाएगा।
इधर, फायर ब्रिगेड की टीम का कहना है कि फिलहाल घटना शॉर्ट सर्किट से होने की बात सामने आ रही है हालांकि जांच के बाद सही स्थिति सामने आ पाएगी। जिसकी जांच की जा रही है।