पिछली बार 2018 में भी आमेर मैं सतीश पूनिया के लिए योगी ने किया था प्रचार
हरमाड़ा, 20 नवंबर : राजस्थान में इस बार बीजेपी जहां रिवाज बनाये रखने के लिए प्रचार कर रही है तो वहीं कांग्रेस राज बनाये रखने पर जोर दे रही हैण् ऐसे में वो नेता भी रिवाज बनाए रखने की कोशिश में है जिन्हें पिछले चुनाव में बड़ी जीत मिली थीण् जिनके लिए जिस नेता ने प्रचार किया है उसी को अपने यहां पर फिर मैदान में उतार दिया गया हैण् आमेर विधान सभा सीट पर इस बार फिर सतीश पूनिया के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मैदान में हैं। जहां सोमवार को आमेर विधानसभा क्षेत्र के अजमेर दिल्ली हाईवे स्थित दौलतपुरा गांव मेंएसीएम योगी ने सभा को संबोधित कर उनके लिए वोट मांगें आपको बता दें कि वर्ष 2018 में भी सीएम योगी ने आमेर में सतीश पूनिया के लिए प्रचार किया था।। इस दौरान सीएम योगी ने कांगेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। सभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में है