कांग्रेस शासित प्रदेश 16 परसेंट अधिक टैक्स वसूल रहे : पुरी

Share:-

-केंद्रीय मंत्री बोले-कांग्रेस युवराज कहते हैं पेट्रोल पर जीएसटी, लेकिन बच्चे भी जानते है कि यह जीएसटी से बाहर

जयपुर, 18 नवंबर (विशेष संवाददाता) : केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने शनिवार को भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर पर प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पेट्रोल-डीजल पर केंद्र सरकार द्वारा अधिक टैक्स लगाने वाले बयान पर पलटवार किया। पुरी ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत को अपनी गिरेबान में झांकना चाहिए। आज देशभर में पेट्रोल का प्रति लीटर औसत रेट 96 रुपए 72 पैसे है, जबकि राजस्थान के श्रीगंगानगर में यह सबसे ज्यादा 113 रुपए 34 पैसे है। कांग्रेस के युवराज कहते हैं कि पेट्रोल पर जीएसटी हटाएं, लेकिन यह तो देश के बच्चे भी जानते हैं कि पेट्रोल-डीजल जीएसटी से बाहर है।
पुरी ने कहा कि यदि हम पिछले 2 साल की बात करें तो राजस्थान की सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 2021-22 और 2022-23 नवंबर तक 35975 करोड़ रुपए टैक्स वसूल किया है। जबकि अन्य 18 राज्यों से इस टैक्स की तुलना की जाए तो भी अकेले राजस्थान का टैक्स बहुत ज्यादा है। दिल्ली, उत्तराखंड, नागालैंड, लक्षदीप, मणिपुर, लद्दाख, दमन-दीव, जम्मू और कश्मीर सहित इन 18 राज्यों का टैक्स कलेक्शन 32597 करोड़ है। वहीं यदि हम नवंबर 2023 तक राजस्थान में पेट्रोल पर वैट रेट की बात करें तो 31.04 प्रतिशत और डीजल पर 19.03 प्रतिशत है। जिसके कारण आज जयपुर में पेट्रोल की रेट प्रति लीटर 108 रुपए 48 पैसे है, वहीं गुजरात के गांधीनगर में 96 रुपए 63 पैसे प्रति लीटर और लखनऊ में 96 रुपए 53 पैसे प्रति लीटर के रेट है। यदि हम तुलना करें तो जयपुर में गांधीनगर के मुकाबले 11 रुपए 85 पैसे ज्यादा है, और लखनऊ से 11 रुपए 91 पैसे ज्यादा है। वहीं डीजल की बात करें तो जयपुर में आज 93.72 रुपए प्रति लीटर का रेट है। डीजल के मामले में भी गुजरात के गांधीनगर में 88.03 प्रति लीटर है राजस्थान के मुकाबले यह 5 रुपए 78 पैसे सस्ता है। अब आप देखिए की हालात क्या हैं, और राजस्थान के मुख्यमंत्री हमारे ऊपर आरोप लगाते हैं। भारत में पिछले दो साल में नवंबर 2021 से लेकर नवंबर 2023 तक पेट्रोल के दाम 11.8 प्रतिशत कम हुए हैं। देश में पेट्रोल 2021 में 109 रुपए 70 पैसे और अब है 96.72 है। वहीं पाकिस्तान में पेट्रोल के दाम 41 प्रतिशत बढ़े, बांग्लादेश में 24 प्रतिशत से ज्यादा, श्रीलंका में 54 प्रतिशत और नेपाल में लगभग 30 प्रतिशत बढ़े हैं। मोदी के नेतृत्व में एक्साईज ड्यूटी कम की गई और भारत में पेट्रोल पर 13 रूपये और डीजल पर 16 रुपए कम हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *