उदयपुर, 18 नवम्बर: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के 21 नवंबर के कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। अब वह उदयपुर में रोड शो नहीं करेंगे, जबकि वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के कुराबड़ में जनसभा को संबोधित करेंगे। बताया गया कि पूर्व में 21 नवम्बर को राहुल गांधी की उदयपुर के सुखाडिय़ा सर्कल से रोड शो करने की योजना थी और बाद में वह गांधी ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करने वाले थे। किन्तु अब उनका आधिकारिक संशोधित कार्यक्रम आ चुका है। जिसमें वह 21 नवंबर को उदयपुर आएंगे। वह वल्लभनगर की कुराबड़ पंचायत में कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति शक्तावत के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा प्रदेश के अन्य बड़े नेता शुमार होंगे। कुराबड़ की सभा के बाद राहुल जालौर रवाना होंगे। गौरतलब है कि वल्लभनगर विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला है। यहां से कांग्रेस से प्रीति शक्तावत, भाजपा से उदयलाल डांगी तथा जनता सेना से दीपेन्द्र कुंवर के बीच मुकाबला है।
2023-11-19