-हैरिटेज नगर निगम : निर्माणाधीन मकान के कार्य में रुकावट नहीं आने की एवज में ली 80 हजार की रिश्वत
जयपुर, 18 नवंबर (ब्यूरो): एसीबी जयपुर नगर तृतीय इकाई ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए उमेश शर्मा पार्षद वार्ड 33, नगर निगम हैरिटेज, अनिल सिंह उपनिरीक्षक एवं भवानी सिंह कांस्टेबल प्रवर्तन शाखा नगर निगम हैरिटेज जयपुर को परिवादी से 80 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया है।
एडीजी एसीबी हेमन्त प्रियदर्शी (कार्यवाहक महानिदेशक) ने बताया कि एसीबी की जयपुर नगर तृतीय इकाई को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके निर्माणाधीन मकान का कार्य निर्बाध रूप से चलने देने की एवज में पार्षद उमेश शर्मा, उपनिरीक्षक अनिल सिंह एवं कान्स्टेबल भवानी सिंह एक लाख रुपए की घूस मांगकर परेशान कर रहा है। इस पर एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. रवि के सुपरविजन में एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन कर भवानी सिंह निवासी मण्डावर दौसा हाल पांच्यावाला को परिवादी से 80 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उमेश शर्मा निवासी शास्त्री नगर और अनिल सिंह निवासी निवारू रोड को मामले में शामिल होना पाए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया है। टीम का इनके आवास पर सर्च जारी है।
2023-11-19