सवाई माधोपुर। रणथंभौर नेशनल पार्क की मशहूर बाघिन टी-84 एरोहेड की कमजोर हालत में नजर आ रही है। वन विभाग के अनुसार बाघिन टी-84 रणथंभौर पार्क के जोन दो में विचरण करती है। बाघिन एरोहेड ने रणथंभौर के जोन दो में नालघाटी वन क्षेत्र में तीन शावकों को जन्म दिया था। डीएफओ मोहित गुप्ता ने बताया बाघिन एरोहेड की उम्र करीब 11 वर्ष है। बाघिन अब तक चार बार मां बन चुकी है। डीएफओ मोहित गुप्ता ने बताया की बाघिन शारीरिक रूप से कमजोर नजर आ रही है। फिलहाल बाघिन शावकों के साथ विचरण कर रही है। बाघिन को शिकार करने में दिक्कत आ रही है। वन विभाग की ओर से बाघिन की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। बाघिन के शावकों के छोटा होने के कारण बाघिन एरोहेड को ट्रेंकुलाइज नही किया जा सकता। फिलहाल बाघिन व उसके शावकों की विभाग की ओर से कड़ी मॉनिटरिंग की जा रही है।
2023-11-16