अंतरराज्यीय व नकबजन गैंग का किया पर्दाफाश,कई वारदातों का किया खुलासा,

Share:-

जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर विकास सांगवान के निकटतम निर्देषन में, जिला विषेष टीम की बड़ी कार्यवाही,

देगराय मंदिर में हुई नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश कर 03 मुल्जिमान गिरफतार,

प्रकरण में चोरी किया गया माल बरामद कर घटना में प्रयुक्त वाहन को किया जब्त

जैसलमेर की सांगढ़ पुलिस ने मंदिरों में चोरी करने वाली एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए जिले के एक प्रसिद्ध शक्ति पीठ देगराय मंदिर में चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर चोरी की गैंग के 3 चोरों को गिरफ्तार किया है, पूछताछ में गैंग ने कर्नाटका के कई मंदिरों में चोरी की वारदातो को करना स्वीकार किया है, उनसे पूछताछ की जा रही है,

पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि दिनांक 02.11.2023 को प्रार्थी देवीसिह पुत्र शैतानसिह जाति राजपूत निवासी भोपा हाल पुजारी देगराय मंदिर रासला ने पुलिस थाना सांगड़ पर रिपोर्ट पेश की कि बुधवार 1 नवम्बर को को हमेशा की भांति 10 बजे मंदिर बंद कर पुजारी आवास मंे जाकर सो गया था आज सुबह 5 बजे उठकर निज मंदिर में आरती करने हेतु गया तो मंदिर का मैंन गेट खुला पाया गया व मूर्तियांे के आगे आरती करने वाली चांदी की थाल, चांदी की धारी, चांदी की भोग लगाने की प्लेट, चांदी का दीया, चांदी का एक बङा छत्र व छोटे छत्र 12, दो चांदी के छोटे छत्र, सिंगासन पर टंगे हुए नहीं पाए गये। किसी अज्ञात चोरो द्वारा रात्री मे चुरा लिये है। चांदी का वजन लगभग 02.25 किलोग्राम था तथा पास मूर्तियों व सिंगासन के सामने थालियांे में रोकङ पैसे भी थे वह भी चुराकर ले गये है मंैने सुबह बाहर जाकर देखा तो मंदिर के आगे छोटी तिजोरी भी नहीं पायी गई, जिसे अज्ञात चोर चुराकर ले गये है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

उन्होंने बताया कि गठित टीम द्वारा की गई कार्यवाही:- मंदिर चोरी की वारदात को मध्यनजर रखते हुए चोरी की वारदात को हर सूरत में सरसब्ज करने के लिये अज्ञात मुल्जिमानों की धरपक्कड हेतु थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड़ माणकराम निपु एवं आदेश कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सांकड़ा, भीमराव सिंह हैडकानि प्रभारी डीसीआरबी को निर्देश दिए गए एवं जिला स्तर पर एक विषेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम द्वारा तकनीकी आधार पर अथक प्रयास करते हुए अज्ञात नकबजन गैंग के सदस्यों की तलाष जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा, जोधपुर में की जाकर नकबजन गैंग के कुल 03 मुल्जिमानों को मय वाहन के दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम द्वारा दस्तयाबसुदा मुल्जिमान से तकनिकी व मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई तो उक्त गैंग द्वारा जिला जैसलमेर व कर्नाटका में कई नकबजनी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला स्तर पर टीम का गठन कर टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश कर आसूचना संकलित व तकनीकि आधार पर प्रकरण में आरोपी उम्मेदसिह राजपुत उम्र 19 साल निवासी जिला बालोतरा, भट्टाराम जाति भील उम्र 24 साल जिला बालोतरा व सुरेष जाति राजपुरोहित उम्र 24 साल निवासी जिला बालोतरा को मय वाहन के दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफतार किया गया। मुल्जिमान के कब्जा से प्रकरण में चोरी किया गया माल बरामद कर घटना में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट कार को जब्त किया गया। मुल्जिमान द्वारा दौराने पूछताछ पुलिस थाना फलसुण्ड के गोडागड़ा महादेव मंदिर व कर्नाटका राज्य में मंदिरों में चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। प्रकरण में मुल्जिमान से विस्तृत पूछताछ व अनुसंधान जारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *