झालावाड़ : सीएम राजे का स्वागत, जेसीबी (JCB)बरसाए फूल !

Share:-

पूर्व मुख्यमंत्री आज डग विधानसभा के गांवों के दौरे पर रही. जैसे ही पूर्व मुख्यमंत्री राजे का वाहन पिपलिया चौराहे पर आयोजित सभा में पंहुचा तो बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा सीएम योगी (CM Yogi) के स्टाइल में पुर्व सीएम राजे का स्वागत किया लगभग एक दर्जन जेसीबी से फूल बरसाकर स्वागत किया. इस स्वागत के पीछे कार्यकर्ताओं की भावनाऐ प्रदर्शित कर रही हैँ की प्रदेश की अगला सीएम राजे होंगी.

पूर्व सीएम राजे ने कहा कि राजस्थान के अच्छे दिन आने वाले है। कुछ ही दिनों की बात है। राजस्थान का नव निर्माण होगा। फिर से कमल खिलेगाउन्होंने कहा कहा कि भाजपा झूठे वादे नहीं करती, कांग्रेस झूठे वादों के बिना आगे नहीं बढ़तीपेपर लीक के कारण युवा आत्महत्या कर रहे हैंआज सबसे ज्यादा बेरोजगारी राजस्थान में हैकांग्रेस सिर्फ चुनाव के समय काम करती है, बाकी समय नहीं की स्थिति को देख कर हमारी सरकार ने 27.15 लाख किसानों का 7 हजार, 700 करोड़ का कर्जा माफ किया। राजे शुक्रवार को झालावाड़ डग विधानसभा के भिलवाड़ी, पिपलिया, गरनावद, घटोद, सुलिया, भवानीमंडी से लेकर लगभग 20 गांवों में बोल रही थीं।उन्होंने इन सभाओँ में भारी भरकम जनसैलाब को देखकर कहां कि 34 साल से मेरा पारिवारिक रिश्ता रहा आपने मुझे एक बेटी के रूप में, बहिन के रूप में, भां के रुप में मुझे इतना प्यार दिया 34 साल गुजर गए मुझे मालूम नही पड़ा. उन्होंने इस क्षैत्र में किए गए विकास कार्यों का जमकर बखान करते हुए कहां कि कुल 66.29 करोड़ रूपए लागत वाली रेवा जल परियोजना शुरू की गई थी.जिससे इस क्षैत्र के 29 गांव व 10 ढाणियां को शुध्द पीने का पानी मिल रहा हैं. हमने कई सिंचाई परियोजना शुरू की गई जिससे हर खेत को पानी पहुंचाने का कार्य किया. हम कमांड एवं उनकमांड एरिया बनाऐंगे जिससे सिचाई से वंचित रही भुमि भी सिंचित होंगी.

उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी कालुराम मेघवाल के समर्थन में 25 नवंबर को मतदान करने की अपील की.
इस दौरान सांसद दुष्यंत सिंह,बीजेपी प्रत्याशी कालुराम मेघवाल, पूर्व आरपीएससी चेयरमैन श्याम सुंदर शर्मा,प्रधान सुल्तान सिंह, पूर्व सरपंच दिलीप सिंह उर्फ बंटी झाला,गंगा सिंह परिहार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *