कार में सवार थे तीन युवक, पुलिस कर रही है पुछताछ
अजमेर 9 नवम्बर आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर ब्यावर जिले में चलाया जा रहे ऑपरेशन जैकपॉट के तहत ब्यावर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लगभग 6 करोड़ रुपये कीमत का 9 किलो सोना व 126 ग्राम चांदी जब्त की है।
जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिंह ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमाशुं जांगिड व सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त ब्यावर के मनीष कुमार चौधरी के नेतृत्व में जिला स्पेशल टीम व थाना ब्यावर सदर की गठित संयुक्त टीम ने मुखबीर की सूचना पर कार्य़वाही करते हुए उक्त सोना व चांदी पकड़ा है। जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिंह चौधरी ने बताया कि स्पेशल टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति कार में बड़ी मात्रा में अवैध रुप से सोना लेकर जाता है। इस पर पुलिस टीम ने उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर सूचना की पुष्टि की तथा तीन दिन से लगातार हाईवे पर निगरानी रखना शुरु कर दिया।
अजमेर से ब्यावर की और आती हुई एक सफेद रंग की कार को टीम ने रुकवाया तो उसमे तीन व्यक्ति बैठे दिखाई दिये। तीनों से पुछताछ करने पर अपना नाम पता बताया। टीम ने कार की तलाशी तो प्रथम दृष्टया सब कुछ सामान्य लगा व कुछ नहीं मिला। परन्तु टीम ने मुखबीर की पुख्ता सूचना की पुष्टि करने के लिए पुनः वाहन की गहनता से जांच की तो आगे वाली दोनों सीटों के नीचे बिछी मैट को उठाया तो नीचे गुप्त चैंबर नजर आये। जिनमें लॉक लगा हुआ दिखाई दिया। इस पर कार चला रहे व्यक्ति से चाबी से गुप्त चैंबर को खोल कर तलाशी ली गई तो उसमें कई बॉक्स मिले जिनको चैक किया तो उनमें सोने चांदी जैसे आभूषण मिले जिनके बारे में कार सवार तीनों व्यक्ति कोई लेकर गया था जिसकी शुद्धता 92 प्रतिषत होना बताया। इस संबध में उक्त तीनों व्यक्तियों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला इस प्रकार से कार में गुप्त चैंबर बना कर ले जा रहे सोने से यह प्रतीत होता है कि तीनों व्यक्ति इससे पूर्व भी अवैध परिवहन में लिप्त रहे हो तो इस मामले की जांच की जा रही है।
एफएसटी टीम प्रभारी को मौके पर बुलाया गया तथा सूचना पर तहसीलदार भी उपस्थित हुए जिनके सामने समस्त कार्यवाही की जाकर नाकाबंदी के दौरान मिले सभी डिब्बों का वजन कराया गया जो करीबन 9.956 किलोग्राम हुआ जिसमें 9 किलोग्राम सोना होने की संभावना है, 126 ग्राम चांदी मिली जिसको प्रभारी एफएसटी द्वारा जब्त करवाया गया। प्रकरण अग्रिम कार्यवाही हेतु एफएसटी टीम को सुपुर्ध किया गया।