प्रताप खाचरियावास : अपने को राम का वंशज बताते हैं

Share:-

सिविल लाइंस क्षेत्र ।
१- सूर्यवंशी राम के वंशज प्रताप के नाम से अपना नाम होने पर शर्मिंदा कि राणा सत्ता के लालची थे,कहा नाम लेने से बचो (जैहादी नाराज न हो)
२- राम नवमी जूलुस पर १४४लगा कर रोक लगा.मोमिनों सेपत्थर फिंकवाए
३- जय श्री राम को सांप्रदायिक नारा बताया ।४-सलासर में रामदरबार पर बुल डोजर चलवाया।
५-पाकस्तान से आए रामभक्त हिंदुओं के घरों पर बुलडोजर चलवाया
६- कन्हैया के कातिलों को जमानत तथा जैल में सुविधा देने में पुरी मदद की।

राम भक्त गोपाल शर्मा
१-जन्मभूमि पर राम लला का मंदिर बने कारसेवा में गये तथा गोलियों की बौछार में रामभक्तों के कत्लेआम की सटीक रिपोर्टिंग कर देश दुनिया को अवगत कराया ।
२- हुतात्मा कन्हैया साहू को freedom of speech के सम्मान से नवाजा ।परिवार को सम्मानित तथा आर्थिक सहयोग किया.हमे ऐसा निर्भीक रामभक्त संस्कृति से ओतप्रोत जन प्रतिनिधि ही चाहिए।
इस मां का दिया आशीर्वाद फलीभूत हो यह अहम दायित्व हमारा है। # हिंदू ह्रदय सम्राट नरेंद्र मोदी जी की मां हीरा बा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *