मेहरात जाति को मुस्लिम धर्म परिवर्तित बताना सरासर गलत-अभिषेकसिंह

Share:-

मेहरात जाति के खिलाफ गलत जानकारी देने वाले व्यक्ति व चैनल पर कार्यवाही की जाएगी

ब्यावर, । किसी नेता व एक टीवी चेनल द्वारा मेहरात जाति को मुस्लिम बताने पर सोमवार को अजमेर रोड स्थित एक नीजी होटल में पत्रकारो से मुखातिब होते हुए भाजपा नेता अभिषेकसिंह चौहान ने होते हुए बताया कि मेहरात जाति सम्राट पृथ्वीराज चौहान की वंशज हैं। आशापुरा माता उनकी आराध्य देवी है वह सनातन हिन्दू धर्म को मानने वाले है। मसूदा से अभिषेक सिंह को टिकिट मिलने के बाद टीवी चैनल ने भ्रामक ओर मिथ्या खबर चलाकर पूरी जाति का अपमान किया है। भाजपा नेता अभिषेकसिंह ने कहा कि मैने मेरे बायोडाटा में अपनी जाति रावत राजपुत बताई है। रावत जाति को सरकार ने हिन्दु ओबीसी वर्ग में दर्ज किया है। काठात-मेहरात दोनो रावत जाति के मुख्य अंग है। हम रावत मेहरात शुद्ध रुपेण हिन्दु व सनातन धर्म को पालन करने वाले है। लेकिन मुझे मसुदा से भाजपा का प्रत्याशी बनाने के बाद किसी नेता द्वारा एक टीवी चैनल को मेहरात जाति के बारें में गलत जानकारी देकर मेहरात को मुस्लिम धर्म परिवर्तित करने वाला बताया गया है। सो सरासर गलत है। भाजपा नेता अभिषेकसिंह ने बताया कि हम सात पीढी के पहले व जन्म जन्मान्तर से हिन्दु सनातन धर्म का पालन कर रहें है। मेहरात (रावत)जाति मुस्लिम बताकर गलत प्रसारित करने वाले टीवी चैनल व चैनल को गलत जानकारी देने वाले के विरुद्ध कानुनी कार्यवाही की जाएगी। मेहरात जाति को मुस्लिम धर्म परिवर्तित बताने से सब समाज के पदाधिकारियो व समाज बंधुओ में रोष व्याप्त है। इस तरह से किसी भी जाति का अपमान करना अनुचित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *